Loading election data...

आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने प्रशांत किशोर को बताया ”बिहारी डकैत”, PK बोले…

पटना : जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने प्रशांत किशोर को ‘बिहार डकैत’ की संज्ञा देते हुए कहा है कि उन्होंने लाखों लोगों के वोट कटवा दिये. हालांकि, पूरे मामले पर प्रशांत किशोर ने कहा है कि चंद्रबाबू नायडू के निराधार बयानों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2019 2:49 PM

पटना : जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने प्रशांत किशोर को ‘बिहार डकैत’ की संज्ञा देते हुए कहा है कि उन्होंने लाखों लोगों के वोट कटवा दिये. हालांकि, पूरे मामले पर प्रशांत किशोर ने कहा है कि चंद्रबाबू नायडू के निराधार बयानों से हैरान नहीं हूं.

जानकारी के मुताबिक, आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने चुनाव प्रचार के दौरान जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने प्रशांत किशोर पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘बिहारी डकैत प्रशांत किशोर ने आंध्रप्रदेश में लाखों वोट कटवा दिये.’ साथ ही उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर गुंडागर्दी की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे कांग्रेस और टीडीपी के विधायकों को तोड़ रहे हैं.

आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री के आरोपों पर प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा है कि ‘निश्चित हार अनुभवी राजनेता को भी विचिलत कर सकती है. इसीलिए मैं ‘उनके’ निराधार बयानों से हैरान नहीं हूं.’ साथ ही उन्होंने लिखा है कि ‘सरजी, आपके बयान में बिहार के लिए अपमानजनक भाषा का उपयोग बिहार के खिलाफ आपके पूर्वाग्रह और द्वेष को दर्शाता है. आप इस पर ध्यान दें कि आंध्रप्रदेश के लोग आपको फिर से क्यों वोट दें?’

Next Article

Exit mobile version