बैंक में मतदान को लेकर जागरूकता अभियान
पटना : जिलाधिकारी ने सभी बैंक प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने बैंक की शाखाओं में मतदाता जागरूकता अभियान तथा स्वीप से संबंधित फ्लैक्स व बैनर लगाएं तथा सूचना पट्ट पर आम मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में मतदान करने का अनुरोध करें. सभी बैंक के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि सभी उम्मीदवारों के निर्वाचन […]
पटना : जिलाधिकारी ने सभी बैंक प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने बैंक की शाखाओं में मतदाता जागरूकता अभियान तथा स्वीप से संबंधित फ्लैक्स व बैनर लगाएं तथा सूचना पट्ट पर आम मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में मतदान करने का अनुरोध करें. सभी बैंक के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि सभी उम्मीदवारों के निर्वाचन व्यय के लिए खाता खोलेंगे.
उन्हें यह ध्यान रखना होगा की उम्मीदवारों को जरूरत के हिसाब से राशि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी साथ वरीय पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक, उप विकास आयुक्त डॉ आदित्य प्रकाश, नगर पुलिस अधीक्षक (मध्य) प्राणतोष कुमार दास, अपर जिला दंडाधिकारी कृष्ण कन्हैया प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे.