मकान मालिक और दो किरायेदारों के आवास में लाखों की चोरी
पटना : शास्त्रीनगर थाने के शिवपुरी में स्थित कैलाश इंकलेव के मकान मालिक अर्जुन प्रसाद व उनके दो किरायेदारों राजनंदन कुमार व रजत प्रकाश के फ्लैटों से चोरों ने लाखों की संपत्ति चुरा ली. इस संबंध में शास्त्रीनगर थाने को जानकारी दे दी गयी है. अर्जुन प्रसाद हैदराबाद गये हुए थे और उनके दोनों किरायेदार […]
पटना : शास्त्रीनगर थाने के शिवपुरी में स्थित कैलाश इंकलेव के मकान मालिक अर्जुन प्रसाद व उनके दो किरायेदारों राजनंदन कुमार व रजत प्रकाश के फ्लैटों से चोरों ने लाखों की संपत्ति चुरा ली. इस संबंध में शास्त्रीनगर थाने को जानकारी दे दी गयी है.
अर्जुन प्रसाद हैदराबाद गये हुए थे और उनके दोनों किरायेदार भी होली को लेकर अपने-अपने पैतृक गांव गये हुए थे. पूरे घर में कोई नहीं था और इसका फायदा उठाते हुए चोरों ने मकान मालकि के साथ ही उनके दो किरायेदारों के फ्लैट के मेन गेट का ताला तोड़ दिया और आभूषण व अन्य कीमती सामान को चुरा लिया.
चोरों ने इस घटना को 20 मार्च की रात को अंजाम दिया. पड़ोसियों से उन्हें 21 मार्च को घटना की जानकारी मिली और फिर अर्जुन प्रसाद व राजनंदन कुमार वापस लौटे तो पाया कि हर कमरे में सामान बिखरा पड़ा है. अर्जुन प्रसाद रिटायर सरकारी कर्मी हैं. जबकि राजनंदन व रजत कुमार सचिवालय में कार्यरत हैं.