मेहंदीगंज में हुई फायरिंग गोली लगने से बच्चे की मौत, घर से दूध लाने को निकला था, गोलीबारी में मासूम हुआ शिकार

पटना सिटी : मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के रानीपुर काली स्थान मल्लाह टोली के पास शुक्रवार की रात अचानक हुई फायरिंग की घटना में सात वर्षीय मासूम बच्चेे की मौत गोली लगने से हो गयी है. हत्या की वजह स्पष्ट नहीं है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ मासूम डुग्गू को परिजनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2019 5:20 AM

पटना सिटी : मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के रानीपुर काली स्थान मल्लाह टोली के पास शुक्रवार की रात अचानक हुई फायरिंग की घटना में सात वर्षीय मासूम बच्चेे की मौत गोली लगने से हो गयी है. हत्या की वजह स्पष्ट नहीं है.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ मासूम डुग्गू को परिजनों की सहायता से उठा कर उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर आयी, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. काफी संख्या में ग्रामीण घरों से बाहर आ गये.
गुस्सा इस बात को लेकर गोलीबारी की घटना बेवजह सात वर्षीय मासूम भेंट चढ़ गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. एएसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि घटना की वजह स्पष्ट नहीं है, लेकिन पिता की ओर जितेंद्र केवट को नामित किया गया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.
घटना के संबंध में मेहंदीगंज थानाध्यक्ष गौरव सिंधू ने बताया कि रानीपुर काली स्थान में रहने वाले उदय पासवान का सात वर्षीय पुत्र डुग्गू कुमार घर से दूध लाने के लिए रात करीब साढ़े आठ बजे घर से बाजार की तरफ जा रहा था. इसी दरम्यान हुई फायरिंग से गोली उसके गर्दन के पास लगी, जिससे उसकी मौत हो गयी.
हालांकि, जख्मी अवस्था में परिवार के लोग पुलिस की मदद से उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर आये, लेकिन चिकित्सकों ने उसके मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों ने इस मामले में जितेंद्र केवट पर आरोप लगाया है. हालांकि, घटना को लेकर दो बातें सामने आ रही हैं.
बताया जाता है कि दो गुट आपस में झगड़ा कर रहे थे, इसी दरम्यान चली गोली का शिकार मासूम हो गया, जबकि दूसरी बात यह आ रही है कि आरोपित हथियार लेकर चमका रहा था, तभी गोली चल गयी, जो मासूम को लग गयी. पुलिस को कारणों को तलाश रही है.

Next Article

Exit mobile version