BJP नेता रविशंकर का राहुल गांधी पर बड़ा हमला, कहा- दस वर्षों में 55 लाख रुपये बढ़ कर नौ करोड़ रुपये कैसे हो गये?

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ‘अभी तक हमने वाड्रा मॉडल ऑफ डेवलपमेंट ही देखा था. जिसमें छह या सात लाख रुपये लगाइये और दो तीन सालों में 700 से 800 करोड़ रुपये की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2019 6:37 PM

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ‘अभी तक हमने वाड्रा मॉडल ऑफ डेवलपमेंट ही देखा था. जिसमें छह या सात लाख रुपये लगाइये और दो तीन सालों में 700 से 800 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हो जाइये.’ उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘अब हमें राहुल गांधी मॉडल ऑफ डेवलपमेंट का भी पता चला है.’

रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी से उनकी संपत्ति का हिसाब मांगते हुए उनकी बढ़ी हुई संपत्ति के आंकड़े प्रस्तुत किये. उन्होने कहा कि ‘राहुल गांधी संसद सदस्य हैं. उनकी कमाई का साधन उनकी सांसद की सैलरी है. वर्ष 2004 के लोकसभा चुनाव के दौरान उनके द्वारा चुनाव आयोग को दिये गये शपथ पत्र को देखा जाये, तो उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 55 लाख 38 हजार 123 रुपये बतायी थी, जो वर्ष 2009 में बढ़ कर दो करोड़ हो गयी और वर्ष 2014 में बढ़ कर नौ करोड़ हो गयी. उन्होने सवाल उठाते हुए कहा कि ‘हम राहुल गांधी से पूछना चाहते हैं कि ये उनका कैसा मॉडल ऑफ डेवलपमेंट है.’ मालूम हो कि लोकसभा और राज्यसभा के सांसद को कार्यकाल के दौरान 50 हजार रुपये का वेतन मिलता है.

Next Article

Exit mobile version