पटना : 26 को खगड़िया सीट की होगी घोषणा, वीणा लोजपा में शामिल, रामविलास पासवान ने कहा सभी सीटों पर होगी जीत
पटना : लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि 26 मार्च को खगड़िया सीट के उम्मीदवार की घोषणा होगी. इस संबंध में सामाजिक दृष्टिकोण से सभी पहलुओं की समीक्षा के बाद निर्णय लिया जायेगा. बाकी पांच सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा हो गयी है. चुनाव में सभी सीटों पर एनडीए […]
पटना : लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि 26 मार्च को खगड़िया सीट के उम्मीदवार की घोषणा होगी. इस संबंध में सामाजिक दृष्टिकोण से सभी पहलुओं की समीक्षा के बाद निर्णय लिया जायेगा. बाकी पांच सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा हो गयी है.
चुनाव में सभी सीटों पर एनडीए के उम्मीदवार जीतेंगे. सभी प्रत्याशी ऐसा मिला है जो वरदान के रूप में है. नवादा सीट पर बातचीत के बाद ही लोजपा ने उम्मीदवार उतारा है. ऐसे में वर्तमान सांसद के नाराजगी का कोई सवाल नहीं है. शनिवार को पार्टी कार्यालय में वीणा सिंह के पार्टी में शामिल होने के अवसर पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में रामविलास पासवान बोल रहे थे. वीणा सिंह को वैशाली लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है. वीणा सिंह मुजफ्फरपुर जिला परिषद की अध्यक्ष के अलावा गाय घाट से भाजपा की विधायक भी रही है.
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर से सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि उनकी 50 साल की राजनीति पूरा हो गयी है. राजनीति में नये लोगों को आना जरूरी है. वट वृक्ष बन कर कब तक रहेंगे. हाजीपुर से किसी दूसरे उम्मीदवार को दिये जाने पर वहां की जनता ने स्वीकार नहीं किया. इस वजह से अपने भाई पशुपति कुमार पारस को चुनाव मैदान में उतारा है.उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार महागठबंधन छोड़ कर एनडीए में शामिल होकर अच्छा किये. डेढ़ साल में जितना काम हुआ है.
महागठबंधन में रहते तो सौवां हिस्सा भी काम नहीं होता. अल्पसंख्यक को बिहार में मुख्यमंत्री बनाने की पहल हमने किया था, लेकिन किसी ने साथ नहीं दिया. अखिलेश व मायावती अगर अल्पसंख्यक प्रेमी हैं तो मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा करें. प्रेस कांफ्रेंस में पशुपति कुमार पारस, रामचंद्र पासवान, वीणा सिंह, सूरजभान सिंह, राजू तिवारी सहित अन्य नेता उपस्थित थे.