एनडीए में टिकट कटने के बाद भागलपुर के पूर्व सांसद शाहनाबाज हुसैन ने किया ट्वीट, नहीं भुला सकता लोगों से मिला प्यार

पटना : एनडीए में टिकट कटने के बाद भागलपुर के पूर्व सांसद शाहनाबाज हुसैन ने ट्वीट कर भाजपा के प्रति अपनी आस्था बरकरार रहने की बात कही है. उन्होंने लिखा है कि भागलपुर की जनता से मिले प्यार को वह कभी नहीं भुला सकते हैं. वह भाजपा के टिकट से इस बार नहीं लड़ रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2019 6:07 AM
पटना : एनडीए में टिकट कटने के बाद भागलपुर के पूर्व सांसद शाहनाबाज हुसैन ने ट्वीट कर भाजपा के प्रति अपनी आस्था बरकरार रहने की बात कही है. उन्होंने लिखा है कि भागलपुर की जनता से मिले प्यार को वह कभी नहीं भुला सकते हैं.
वह भाजपा के टिकट से इस बार नहीं लड़ रहे हैं, क्योंकि गठबंधन में यह सीट जदयू के खाते में चली गयी है. इससे उनका भी टिकट अन्य छह सांसदों की तरह कट गया है. फिर भी भाजपा कार्यकर्ताओं और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत अन्य सीनियर लीडर की तरफ से मिल रहे आशीर्वाद के काफी आभारी हैं.

Next Article

Exit mobile version