लोकसभा चुनाव 2019 : प्रचार को आज से मंडराने लगेंगे बिहार के आसमान में हेलीकॉप्टर, इवीएम का आज से शुरू होगा रैंडमाइजेशन
चुनाव : एक बार में 612 किमी की दूरी करेगा तय पटना : रविवार से बिहार के आसमान में चुनावी हेलीकॉप्टर मंडराने लगेंगे. राजद चुनाव प्रचार में इसका इस्तेमाल करनेवाली पहली राजनीतिक दल बनेगी. उसके कॉल पर दोपहर 11 बजे लखनऊ से एक बेल 407 हेलीकॉप्टर पटना एयरपोर्ट पर आयेगी. सूत्र बताते हैं कि पूरे […]
चुनाव : एक बार में 612 किमी की दूरी करेगा तय
पटना : रविवार से बिहार के आसमान में चुनावी हेलीकॉप्टर मंडराने लगेंगे. राजद चुनाव प्रचार में इसका इस्तेमाल करनेवाली पहली राजनीतिक दल बनेगी.
उसके कॉल पर दोपहर 11 बजे लखनऊ से एक बेल 407 हेलीकॉप्टर पटना एयरपोर्ट पर आयेगी. सूत्र बताते हैं कि पूरे चुनाव के दौरान यह हेलीकॉप्टर पटना एयरपोर्ट पर ही रहेगी और यहीं से अपनी सेवाएं देगी. विदित हो कि सिंगल इंजन वाला यह हेलीकॉप्टर बिना दोबारा ईंधन लिये एक बार में 612 किमी की दूरी तय कर सकती है और पायलट समेत सात लोग इस पर सवार हो सकते हैं.
जल्द आयेंगे अन्य दलों के हेलीकॉप्टर : जल्द ही अन्य राजनीतिक दल भी अपने उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर मंगायेंगे और अगले एक सप्ताह के भीतर पटना एयरपोर्ट पर हर दिन पांच-सात हेलीकॉप्टरों का मूवमेंट दिखेगा, जो अप्रैल मध्य तक बढ़ कर 20-30 प्रतिदिनतक पहुंच जायेगा.
डॉल्फिन हेलीकॉप्टर का अधिक होगा इस्तेमाल
चुनाव प्रचार में डॉल्फिन हेलीकॉप्टर का अधिक इस्तेमाल होगा. इसकी वजह इसमें डबल इंजन का होना है, जिसके कारण यह अधिक सुरक्षित माने जाते हैं और राजनीतिक दल अपने बड़े नेताओं के प्रति किसी तरह का खतरा मोल नहीं लेना चाहते हैं. देश में हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध करवाने वाली भारत सरकार की उपक्रम पवन हंस के 50 हेलीकॉप्टरों में से 32 डॉल्फिन श्रेणी के ही हैं.
बड़े नेता करेंगे अगस्टा का इस्तेमाल : बड़े नेता अगस्टा हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करेंगे क्योंकि उसमें डबल इंजन होता है. उसमें पायलट समेत 15 लोग बैठ सकते हैं. हालांकि अधिक महंगे किराये के कारण डॉल्फिन श्रेणी के हेलीकॉप्टर की तुलना में इनका इस्तेमाल पिछले लोकसभा चुनाव में कम हुआ था और इस लोकसभा चुनाव में भी कम होने की संभावना है.
इवीएम का आज से शुरू होगा रैंडमाइजेशन
पटना : मतदान को लेकर राज्यभर में इवीएम के रैंडमाइजेशन का काम शुरू हो जायेगा. इवीएम की जांच और गिनती के बाद उसके वितरण किया जायेगा. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि इसके बाद विधानसभा के अनुसार इवीएम का वितरण का काम शुरू हो जायेगा.
रैडमाइजेशन में इवीएम के चयन इस प्रकार से किया जाता है जिससे कि कहीं का इवीएम किसी क्षेत्र में भेजा जाता है. सिंह ने बताया चुनाव के पहले चरण के अंतिम चरण का नामांकन पत्र 25 मार्च तक जबकि दूसरे चरण का नामांकन पत्र 26 मार्च तक दाखिल किया जायेगा. नामांकन प्रक्रिया आरंभ होने के बाद ही राज्य में प्रत्याशियों के खर्च पर नजर रखने के लिए व्यय व सामान्य ऑब्जर्वर बिहार में आने लगे हैं. चुनाव के संदर्भ में शनिवार को निर्वाचन आयोग के बिहार प्रभारी उप निर्वाचन आयुक्त डा चंद्रभूषण कुमार द्वारा नवादा एवं भागलपुर में चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की गयी.
उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के संदर्भ में नाकेबंदी करके जगह-जगह जांच, सर्च सीजर की कार्रवाई जारी है.गैर जमानतीय वारंट के तहत लंबित मामलों के निष्पादन के लिए राज्य स्तर से टीम चरणवार जिलों में जा कर समीक्षा कर रही है. पुलिस अधीक्षक, डीआइजी, आइजी को निर्देशित किया गया है कि लंबित वारंटों का स्पेशल ड्राइव चलाकर शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने बताया कि नेपाल बॉर्डर पर जांच एसएसटी चेकिंग के अलावा एसएसबी मुस्तैद है.
एसएसबी के द्वारा कई सीजर भी किये गये हैं. एक जगह पर शराब के अलावा चांदी भी जब्त की गयी है. सीतामढ़ी, मधुबनी समेत बॉर्डर आउटपोस्ट पर एसएसबी के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है.