मसौढ़ी : चाकू मार तीन को किया अधमरा
मसौढ़ी : धनरूआ थाना के दमड़ीचक गांव में होलिका दहन के दिन मामूली विवाद में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के तीन लोगों पर चाकू से वार कर उन्हें अधमरा कर दिया . घटना में तीनों जख्मी लोगों की हालत गंभीर हो गयी. उन्हें चिंताजनक हालत में पटना के एक निजी नर्सिंग होम […]
मसौढ़ी : धनरूआ थाना के दमड़ीचक गांव में होलिका दहन के दिन मामूली विवाद में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के तीन लोगों पर चाकू से वार कर उन्हें अधमरा कर दिया . घटना में तीनों जख्मी लोगों की हालत गंभीर हो गयी. उन्हें चिंताजनक हालत में पटना के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.
इस मामले में पुलिस ने दो महिलाओं समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है . जानकारी के मुताबिक बीते बुधवार की रात होलिका दहन के दिन अगजा फूंकने के दौरान आग की लपटों से बचने के लिए कुछ ग्रामीण पास स्थित चने के खेत में चले गये. इसे लेकर खेत मालिक लोकनारायण सिंह उर्फ पप्पू ग्रामीणों के साथ गाली- गलोज करने लगा . इसी दौरान उसने जब गांव के अवधेश सिंह के साथ गाली- गलोज की तो अवधेश और लोकनारायण सिंह के परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बकझक होने लगी .
हालांकि, इस बीच ग्रामीणों के प्रयास से मामले को शांत करा दिया गया . इसके बाद दोनों पक्षों के लोग अपने अपने घर भी चले गये, लेकिन इसके बाद बदले की भावना से लोकनारायण सिंह और उनके परिवार के अन्य लोग हरवे-हथियार के साथ अवधेश सिंह के भाई मनोज सिंह के घर पर चढ़ गये और मारपीट करने लगे .
आरोप है कि इसी बीच लोकनारायण सिंह व उनके पुत्र बिटेश कुमार , मनीष कुमार और नितेश कुमार ने दूसरे पक्ष के मनोज सिंह, उसके पुत्र मंटू कुमार व भतीजा छोटू के गर्दन पर चाकू से वार कर दिया, जिससे तीनों लहूलुहान होकर गंभीर रूप से जख्मी हो गये .
ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए पटना के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. इस संबंध में जख्मी मनोज सिंह की पत्नी रितु कुमारी के फर्द बयान पर शुक्रवार को लोकनारायण सिंह उर्फ पप्पू , पुत्र नितेश कुमार , बिटेश कुमार , मनीष कुमार , उनके दो रिश्तेदारों के अलावा उनके घर की तीन महिलाओं के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है .
पुलिस ने इस मामले में आरोपित बिटेश कुमार , मनीष कुमार , लोकनारायण सिंह की चचेरी बहन धर्मशीला देवी व बिटेश की पत्नी को गिरफ्तार जेल भेज दिया गया है .