राजद के प्रेस कॉन्फ्रेन्स में पार्टी कार्यकर्ताओं का हंगामा, रामचंद्र पूर्वे के आश्वासन पर हुए शांत, …जानें क्या है मामला?

पटना : महागठबंधन के घटक दलों में सीट बंटवारे के बाद टिकट की दावेदारी को लेकर विरोध के स्वर तेज होने लगे हैं. सीतामढ़ी संसदीय सीट के राजद दावेदारों ने रविवार को राजद के प्रेस कॉन्फ्रेन्स में समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. मालूम हो कि सीतामढ़ी से आये कार्यकर्ता सीताराम यादव को प्रत्याशी बनाये जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2019 2:14 PM

पटना : महागठबंधन के घटक दलों में सीट बंटवारे के बाद टिकट की दावेदारी को लेकर विरोध के स्वर तेज होने लगे हैं. सीतामढ़ी संसदीय सीट के राजद दावेदारों ने रविवार को राजद के प्रेस कॉन्फ्रेन्स में समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. मालूम हो कि सीतामढ़ी से आये कार्यकर्ता सीताराम यादव को प्रत्याशी बनाये जाने को लेकर शनिवार को राबड़ी देवी के सरकारी आवास के सामने धरने पर बैठ गये थे.

जानकारी के मुताबिक, दूसरे चरण के लिए उम्मीदवारों की घोषणा के लिए राजद की प्रेस कॉन्फ्रेन्स में सीतामढ़ी से आये पार्टी कार्यकर्ताओं ने सीताराम यादव को सीतामढ़ी से प्रत्याशी बनाये जाने की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया. बताया जाता है कि सीट बंटवारे के बाद शरद यादव के करीबी अर्जुन राय को प्रत्याशी बनाये जाने की संभावना है. विरोध जता रहे पार्टी कार्यकर्ताओं से रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि आपकी भावनाओं को राबड़ी देवी के समक्ष रखा जायेगा. साथ ही पार्टी नेता तेजस्वी यादव को भी आपकी मांगे बता दी जायेंगी. पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा शनिवार को राबड़ी आवास पर धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए नहीं आने का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि राबड़ी देवी की तबीयत शनिवार को अचानक खराब हो गयी, इसलिए वह धरने पर मिलने के लिए नहीं आ सके.

मालूम हो कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने सीतामढ़ी से सीताराम यादव को प्रत्याशी बनाये जाने की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि पिछले तीन दिनों से धरने पर बैठे हैं और कोई भी मिलने के लिए नहीं आये. पार्टी कार्यकर्ताओं ने बताया कि सीताराम यादव स्थानीय होने के साथ-साथ पार्टी में सक्रिय रहे हैं. वे किसी बाहरी को प्रत्याशी के तौर पर स्वीकार नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने पार्टी को सींचा है. ऐसे में किसी दूसरे प्रत्याशी को टिकट दिया जाना सही नहीं है.

Next Article

Exit mobile version