सुशील मोदी ने भाजपा के ”शत्रु” को दी सलाह, कहा- उम्र के इस पड़ाव में मत कराइये और फजीहत, नहीं तो…

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता और बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पार्टी के बागी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पर सलाह देते हुए बड़ा हमला बोला है. सुशील मोदी ने शत्रुघ्न सिन्हा को सलाह दी है कि उम्र के इस पड़ाव में और अधिक फजीहत ना कराएं और चुनावी जंग छोड़ दें. साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2019 2:31 PM

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता और बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पार्टी के बागी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पर सलाह देते हुए बड़ा हमला बोला है. सुशील मोदी ने शत्रुघ्न सिन्हा को सलाह दी है कि उम्र के इस पड़ाव में और अधिक फजीहत ना कराएं और चुनावी जंग छोड़ दें. साथ ही उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा को पोलिंग एजेंट तक मिलने को लेकर सवाल उठाये हैं. सुशील मोदी ने इशारों-इशारों में भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा पर भी निशाना साधा है.

सुशील मोदी ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि ‘शत्रु जी मुफ्त की मित्रवत सलाह है. उम्र के इस पड़ाव पर अपनी और फजीहत मत कराइए. पटना साहिब में भाजपा के पांच एमएलए हैं. पोलिंग एजेंट भी आपको मिलना मुश्किल हो जायेगा. बेहतर होगा, चुनावी जंग छोड़ दें और यशवंत क्लब में शामिल हो जाएं.’

Next Article

Exit mobile version