पटना : किस काम के आधार पर जनता में जायेंगे महागठबंधन के नेता : आरसीपी सिंह

पटना : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा में पार्टी संसदीय दल के नेता आरसीपी सिंह ने रविवार को महागठबंधन के नेताओं पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि महागठबंधन के नेता किस काम के आधार पर जनता के बीच जायेंगे. जनता उनसे सवाल पूछेगी तो वे क्या जवाब देंगे? आरसीपी सिंह ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2019 7:42 AM
पटना : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा में पार्टी संसदीय दल के नेता आरसीपी सिंह ने रविवार को महागठबंधन के नेताओं पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि महागठबंधन के नेता किस काम के आधार पर जनता के बीच जायेंगे. जनता उनसे सवाल पूछेगी तो वे क्या जवाब देंगे? आरसीपी सिंह ने कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार वोट की चिंता नहीं, मतदाताओं की चिंता करते हैं.
हमलोगों को बिहार के विकास की चिंता है. इसलिए समाज के सभी वर्गों का विकास आवश्यक है. उन्होंने कहा कि वर्ष 1925 से मदरसे चल रहे हैं. बिहार में एनडीए सरकार के पहले मदरसों की संख्या 1128 थी और इसके शिक्षकों को करीब दो हजार रुपये दिये जाते थे. केवल चार-पांच साल में मदरसों की संख्या बढ़कर 2460 हो गयी है.
साथ ही उसके शिक्षकों को सातवां वेतनमान मिलने लगा है. महागठबंधन में सीट बंटवारे में लालू प्रसाद द्वारा निर्णय दिये जाने पर आरसीपी सिंह ने कहा कि यह सोचने वाली बात है कि किस तरह का माहौल है. ऐसे में कौन कहां से निर्णय ले रहा है? जब मंशा साफ रहती है, तो निर्णय लेने में भी आसानी होती है.

Next Article

Exit mobile version