कृष्णा यादव राजद से छह साल के लिए निष्कासित, सीताराम यादव के समर्थकों का राजद कार्यालय में हंगामा, डॉ पूर्वे को घेरा
पटना : सीतामढ़ी के पूर्व सांसद सीताराम यादव के समर्थकों ने रविवार को राजद के प्रदेश कार्यालय में हंगामा किया और प्रदेश अध्यक्ष डाॅ रामचंद्र पूर्वे का घेराव किया. ये लोग सीताराम यादव के टिकट कटने की जानकारी से नाराज थे. इन लोगों ने कहा कि सीतामढ़ी राजद की परंपरागत सीट है. पटना में डेरा […]
पटना : सीतामढ़ी के पूर्व सांसद सीताराम यादव के समर्थकों ने रविवार को राजद के प्रदेश कार्यालय में हंगामा किया और प्रदेश अध्यक्ष डाॅ रामचंद्र पूर्वे का घेराव किया. ये लोग सीताराम यादव के टिकट कटने की जानकारी से नाराज थे. इन लोगों ने कहा कि सीतामढ़ी राजद की परंपरागत सीट है. पटना में डेरा डाल दिये हैं, बिना सिंबल लिये नहीं लौटेंगे.
शनिवार को राबड़ी आवास पर भी इन लोगों ने टिकट की मांग को लेकर नारेबाजी की थी और धरना दिया था. पूर्व सांसद सीताराम यादव सीतामढ़ी से राजद के टिकट के प्रबल दावेदार हैं, लेकिन चर्चा है कि यह सीट सहयोगी दल के खातेे में चली गयी है. इससे नाराज उनके समर्थकों व राजद कार्यकर्ताओं ने रविवार को राजद कार्यालय में उनके पक्ष में नारेबाजी की और कहा कि हमलोगों ने वहां राजद को मजबूत किया है. खराब दिनों में भी सीताराम यादव पार्टी को मजबूत करने में लगे रहे. सीतामढ़ी सीट किसी भी परिस्थिति में रालोसपा के कोटे में नहीं जाने देंगे.
हंगामा कर रहे लोग प्रदेश अध्यक्ष डाॅ पूर्वे के कक्ष में भी घुस गये और वहां भी सीताराम यादव के समर्थन में नारेबाजी की. डाॅ पूर्वे ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराते हुए कहा कि वे तेजस्वी यादव तक उनकी बात को पहुंचा देंगे. इधर, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर रविवार की शाम पूर्व सांसद सीताराम यादव और कांति सिंह के समर्थकों ने टिकट की मांग को लेकर नारेबाजी की. सीताराम यादव के समर्थकों ने दिन में राजद कार्यालय में भी हंगामा किया था. ये लोग अपने- अपने नेता के लिए टिकट की मांग कर रहे थे.
कृष्णा यादव राजद से छह साल के लिए निष्कासित
पटना : राजद ने खगड़िया की पार्टी नेत्री कृष्णा यादव को दल विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. 2014 के लोकसभा चुनाव में वे खगड़िया से राजद की प्रत्याशी थीं.
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे ने बताया कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व ने यह निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि जो भी पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल होंगे उन पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी. कृष्णा यादव पूर्व विधायक रणवीर यादव की पत्नी और जदयू विधायक पूनम यादव की बहन हैं. वहीं, भाकपा ने खगड़िया सीट से उम्मीदवार बनाने के लिए केंद्रीय कमेटी से कृष्णा यादव के नाम की अनुशंसा की है. कृष्णा यादव सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजद से इस्तीफा देंगी और अपने अगले कदम का खुलासा करेंगी.