पटना : एनडीए के उम्मीदवार आज और कल करेंगे नामांकन, पहले व दूसरे चरण के लिए प्रत्याशी भरेंगे पर्चा

पटना : पहले चरण के नामांकन की अंतिम तारीख 25 मार्च है. इस दिन एनडीए के सभी उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं, दूसरे चरण का नामांकन 26 मार्च को भी होगा. इस दौरान भाजपा और जदयू के सांसद, राज्य मंत्री समेत अन्य दिग्गज नेता शामिल होंगे. हालांकि, बांका और कटिहार में दूसरे चरण में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2019 7:57 AM
पटना : पहले चरण के नामांकन की अंतिम तारीख 25 मार्च है. इस दिन एनडीए के सभी उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं, दूसरे चरण का नामांकन 26 मार्च को भी होगा. इस दौरान भाजपा और जदयू के सांसद, राज्य मंत्री समेत अन्य दिग्गज नेता शामिल होंगे.
हालांकि, बांका और कटिहार में दूसरे चरण में चुनाव होना है, फिर भी इन दोनों स्थानों से एनडीए प्रत्याशी 25 मार्च को ही नामांकन करेंगे. गया सुरक्षित लोकसभा के प्रत्याशी विजय मांझी के नामांकन में कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार, पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार, विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह, पूर्व एमएलए राजेश्वर राज, जदयू से रामचंद्र प्रसाद सिंह, महेश्वर हजारी, रमेश ऋषिदेव, संतोष निराला, अशोक चौधरी, रामसेवक सिंह, नीरज कुमार, प्रो रणवीर नंदन, चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, डाॅ रणविजय कुमार, अरुण मांझी, मुन्ना सिद्दिकी, मो उमर
नूरानी, राजीव रंजन पटेल, शिवशंकर निषाद और लोजपा से सत्यानंद शर्मा उपस्थित रहेंगे.
कटिहार, बांका व नवादा
कटिहार लोकसभा प्रत्याशी दुलाल चंद गोस्वामी के नामांकन में कला संस्कृति एवं युवा मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि और खनन एवं भूतत्व मंत्री विनोद कुमार सिंह, जदयू से श्रवण कुमार, मदन सहनी, लेसी सिंह, डाॅ संजीव कुमार सिंह, सूर्यनारायण मंडल, करूणेश्वर सिंह, शमीम इकबाल मौजूद रहेंगे. बांका प्रत्याशी गिरिधारी यादव के समर्थन में राजस्व मंत्री राम नारायण मंडल के अलावा जदयू से कहकशां परवीन, मेवालाल चौधरी और सुबोध राय उपस्थित रहेंगे. नवादा लोकसभा प्रत्याशी चंदन कुमार की तरफ से सांसद डॉ सीपी ठाकुर, एमएलसी संजय पासवान और एमएलसी सच्चिदानंद राय शामिल होंगे.
औरंगाबाद में सबसे ज्यादा नेता रहेंगे मौजूद
औरंगाबाद से प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह के नामांकन के दौरान सबसे ज्यादा नेता मौजूद रहेंगे.यहां पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा कल्याण मंत्री ब्रज किशोर बिंद, सांसद गोपाल नारायण सिंह, पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया, विधायक सत्यदेव कुशवाहा, एमएलसी सीपी सिंह, एमएलए मनोज शर्मा, राजीव दांगी, एमएलसी राजन कुमार सिंह, पूर्व मंत्री रामाधार सिंह, पूर्व एमएलए चितरंजन कुमार, पूर्व मंत्री धीरेंद्र सिंह और भाजपा के प्रोटोकॉल प्रभारी अरविंद सिंह मौजूद रहेंगे.
वहीं, किशनगंज में 26 मार्च को जदयू उम्मीदवार महमूद अशरफ के नामांकन में भाजपा से कृष्ण कुमार ऋषि, विनोद कुमार सिंह, दिलीप जयसवाल मौजूद रहेंगे. साथ ही जदयू से रमेश ऋषिदेव, संतोष कुशवाहा, लेसी सिंह, अचमीत ऋषिदेव, नौशाद आलम, मुजाहिद आलम, नरेंद्र नारायण यादव, गुलाम गौस, मो खालीद अनवर, तनवीर अख्तर, सुनील चौधरी, शत्रुध्न मंडल, मंजर आलम, पप्पू अजीम, सगुफ्ता अजीम, नौशाद आलम, मुर्सीद आलम उपस्थित रहेंगे.
जबकि, भागलपुर में जदयू के उम्मीदवार अजय कुमार मंडल के नामांकन में 26 मार्च को भाजपा से अश्विनी कुमार चौबे, रामनारायण मंडल, प्रमोद कुमार, शहनबाज हुसैन और जदयू से रामचंद्र प्रसाद सिंह, राजीव रंजन सिंह ‘ललन’, श्रवण कुमार, मदन सहनी, शैलेश कुमार, कहकशां परवीन, नीरज कुमार उर्फ गोपाल मंडल, बीमा भारती, डाॅ संजीव कुमार सिंह, सुबोध राय, मनीष कुमार और शमीम इकबाल उपस्थित रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version