फतुहा : पांच घंटे तक सड़क पर डटे रहे परिजन

फतुहा : वैशाली जिला के राघोपुर थाना स्थित बहरामपुर गांव निवासी सुरेश राय के 20 वर्षीय पुत्र सह लापता ट्रैक्टर चालक कारु राय के शव की बरामदगी की मांग को लेकर रविवार की सुबह परिजनों व ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने नदी थाना क्षेत्र के पक्की दरगाह के पास सुबह 11 बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2019 9:58 AM
फतुहा : वैशाली जिला के राघोपुर थाना स्थित बहरामपुर गांव निवासी सुरेश राय के 20 वर्षीय पुत्र सह लापता ट्रैक्टर चालक कारु राय के शव की बरामदगी की मांग को लेकर रविवार की सुबह परिजनों व ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा.
आक्रोशित लोगों ने नदी थाना क्षेत्र के पक्की दरगाह के पास सुबह 11 बजे शाम चार बजे तक आगजनी करते हुए सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. सड़क पर उतरे परिजन शव तलाशने की मांग कर रहे थे. आक्रोशित लोगों का कहना था कि पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल तो भेज दिया, लेकिन हत्या के कारण व शव कहां छिपाया गया है, इस बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं ली.
आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम की घटना को दो जगहों पर अंजाम दिया. पटना-बखितयारपुर एनएच पांच घंटे व फोरलेन सुकूलपुर के पास एक घंटे से अधिक समय तक जाम रखा. सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस भी लोगों के उग्र तेवर देख कर हिम्मत नहीं जुटा पा रही थी. नतीजतन मूकदर्शक बनी थी. इसी बीच सूचना मिलने पर फतुहा एसडीपीओ मनीष कुमार सिन्हा फतुहा, दीदारंगज,दनियावां , शाहजहांपुर व खुसरूपुर थानाें की पुलिस के साथ- साथ पटना पुलिस, रैफ जवानों को लेकर नदी थाना पहुंचे.
आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. हालांकि , काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने आक्रोशित भीड़ को समझा कर शाम चार बजे के आसपास में जाम हटवाया और वाहनों का परिचालन कराया.

Next Article

Exit mobile version