पटना : एक लेन पर परिचालन, रोक-रोक कर निकाले जा रहे वाहन
पटना सिटी : महात्मा गांधी सेतु पर वाहनों का परिचालन महज एक लेन पर होने की स्थिति में वाहनों का दबाव बढ़ने पर मालवाहक वाहनों को रोक-रोक कर अन्य वाहन निकाले जा रहे है. इतना ही नहीं हाजीपुर की तरफ तो स्थिति यह है कि वहां पर एक बार पटना से हाजीपुर जाने वाले वाहन […]
पटना सिटी : महात्मा गांधी सेतु पर वाहनों का परिचालन महज एक लेन पर होने की स्थिति में वाहनों का दबाव बढ़ने पर मालवाहक वाहनों को रोक-रोक कर अन्य वाहन निकाले जा रहे है. इतना ही नहीं हाजीपुर की तरफ तो स्थिति यह है कि वहां पर एक बार पटना से हाजीपुर जाने वाले वाहन तो दूसरी दफा हाजीपुर से पटना आने वाले वाहन को छोड़ कर धीरे-धीरे आगे बढ़ाया जा रहा है. ऐसे में रुक-रुक कर जाम की स्थिति भी बीच में बन जाती है. दरअसल होली में गांव गये लोगों के पटना लौटने व चुनावी हलचल की वजह से वाहनों के बढ़े दबाव से यह स्थिति बनी हुई है.
रविवार को भी पुलिसकर्मी यात्री वाहनों को निकालने के लिए मालवाहक वाहनों को रोक आगे बढ़ा रहे थे. सेतु पर हाजीपुर की तरफ से निर्माण कार्य चल रहा है. इस कारण वाहनों का परिचालन महज एक लेन पर हो रहा है. इस वजह से हाजीपुर से पटना आने वाले व पटना से हाजीपुर जाने वाले वाहनों को रोक-रोक कर परिचालन कराया जा रहा था.