लोकसभा चुनाव : बेगूसराय से टिकट दिये जाने पर नाराज गिरिराज सिंह दिल्ली में जमाये बैठे हैं डेरा, चुनाव लड़ने से इनकार!

पटना : केंद्रीय मंत्री व भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह को नवादा संसदीय सीट के बजाय बेगूसराय संसदीय सीट से प्रत्याशी बनाये जाने के बाद नाराज बताये जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है.गिरिराज सिंह का बेगूसराय में सीपीआई के उम्मीदवार जेएनयू छात्र संघ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2019 2:51 PM

पटना : केंद्रीय मंत्री व भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह को नवादा संसदीय सीट के बजाय बेगूसराय संसदीय सीट से प्रत्याशी बनाये जाने के बाद नाराज बताये जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है.गिरिराज सिंह का बेगूसराय में सीपीआई के उम्मीदवार जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार से मुकाबला होना है. गिरिराज सिंह अभी दिल्ली में डेरा जमाये हुए हैं.

जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने नवादा से चुनाव लड़ने की बात कही थी. लेकिन, राजग गठबंधन की सहयोगी पार्टी लोजपा को नवादा सीट दिये जाने के बाद से गिरिराज सिंह नाराज बताये जा रहे हैं. गिरिराज सिंह नाराजगी के कारण दिल्ली में डेरा जमाये हुए हैं. गिरिराज सिंह का कहना है कि किसी भी केंद्रीय मंत्री की सीट नहीं बदली गयी, तो उनके साथ पार्टी ऐसा क्‍यों कर रही है. उनका कहना है कि पार्टी को ऐसा करना था तो पहले उन्हें विश्‍वास में लेना चाहिए था. बताया जाता है कि गिरिराज सिंह सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय नेताओं से मिल कर लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की बात कही है. वहीं, भाजपा नेता उन्हें मनाने में जुट गये हैं. गिरिराज सिंह ने भाजपा और जदयू पर साजिश करने का भी आरोप लगाया है.

पीएम मोदी की संकल्प रैली में नहीं हुए थे शामिल

राजधानी पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्प रैली में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शामिल नहीं हुए थे. बाद में उन्होंने बताया की बीमार होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी है. रैली में शामिल नहीं होने के कारण वह विपक्षी दलों के निशाने पर आ गये थे. संकल्प रैली को लेकर भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने कहा था कि ‘जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्प रैली में नहीं आया, समझो वो देशद्रोही है. साथ ही कहा था कि ‘तीन मार्च की संकल्प रैली से पता लग जायेगा कि कौन-कौन पाकिस्तान के साथ है.’

Next Article

Exit mobile version