पटना : 16 जजों को मिली प्रोन्नति के साथ नयी जिम्मेदारी
पटना : राज्य सरकार ने 16 न्यायिक पदाधिकारियों को नियमित प्रोन्नति देने के साथ ही नयी जिम्मेदारी सौंपी है. वर्तमान में ये सभी अलग-अलग जिलों में सब जज सह एसीजेएम के पद पर हैं और इन्हें अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर पदस्थापित किया गया है. प्रोन्नति मिलने वालों में भभुआ के सब […]
पटना : राज्य सरकार ने 16 न्यायिक पदाधिकारियों को नियमित प्रोन्नति देने के साथ ही नयी जिम्मेदारी सौंपी है. वर्तमान में ये सभी अलग-अलग जिलों में सब जज सह एसीजेएम के पद पर हैं और इन्हें अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर पदस्थापित किया गया है.
प्रोन्नति मिलने वालों में भभुआ के सब जज सह एजीजेएम मो. रुस्तम को पटना, हाजीपुर के उदय प्रताप सिंह को दरभंगा, आरा के प्रणव शंकर को सीवान, सासाराम के बृजेंद्र कुमार राय को सासाराम में ही, औरंगाबाद के आशुतोष कुमार उपाध्याय को गया, बाढ़ के राजा राम संतोष कुमार को पटना, गया के नीरज कुमार-1 को गया, स्वास्थ्य विभाग की विधि पदाधिकारी ख्याति सिंह को नवादा, मोतिहारी के भूपेंद्र सिंह को सीतामढ़ी, गोपालगंज के सुभाष चंद्र शर्मा को भागलपुर, औरंगाबाद की आनंदिता सिंह को औरंगाबाद में ही, किशनगंज के नीरज कुमार-2 को कटिहार, पूर्णिया के अवधेश कुमार को दानापुर, मुजफ्फरपुर के संजीव कुमार पांडेय को मुजफ्फरपुर, पटना की नमिता सिंह को पटना और पटना के अभिजीत कुमार को गया का अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है.
मतदाता सूची में ऐसे कर सकते हैं अपने नाम की तलाश
अगर आप को अभी भी अपने मतदाता सूची में नाम होने की जानकारी नहीं हैं. अगर आप ने ऑनलाइन आवेदन किया है या आप ने अपना कार्ड प्रिंट नहीं लिया है तो आप जिले के जिला संपर्क केंद्र, हेल्प लाइन, शिकायत सह समाधान कोषांग में अाकर इसकी पड़ताल कर सकते हैं.
यहां मतदाता सूची के आधार पर मतदाता कार्ड प्रिंट करने का काम भी किया जा रहा है. निर्वाचन कार्यालय की ओर से कोषांग में आइटी सहायकों को लगाया गया है. जो आप की सहायता करेंगे. कुछ राशि लेकर कार्ड भी प्रिंट कर दिया जायेगा. वहीं अगर वहां जाने के बाद आप को यह जानकारी मिलती है कि आप का नाम मतदाता सूची में नहीं है, तो आप तत्काल आनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं.
वही पास में ही 1950 टॉल फ्री नंबर को कंट्रोल रूम बनाया गया है. वहां से आप अपने संबंधित बीएलओ का फोन नंबर लेकर उससे भी अपने नाम की पड़ताल कर सकते हैं. आप को अपने बूथ की भी जानकारी मिल जायेगी, ताकि आप को मतदान दिवस के दिन कहीं भटकने की परेशानी नहीं हो.