पटना : मध्यमा परीक्षा 2017 और 2018 का रिजल्ट हुआ जारी, देखें वेबसाइट पर
पटना : बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2017 और 2018 की मध्यमा परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया गया है. परीक्षा परिणाम को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है. मध्यमा परीक्षा 2017 में 56 फीसदी छात्र सफल हुए हैं. जबकि 2018 में कुल 72 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. […]
पटना : बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2017 और 2018 की मध्यमा परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया गया है. परीक्षा परिणाम को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है. मध्यमा परीक्षा 2017 में 56 फीसदी छात्र सफल हुए हैं. जबकि 2018 में कुल 72 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. 2017 में 440 और 2018 में 237 छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. बोर्ड अध्यक्ष डॉ भारती मेहता ने इसे जारी किया है. परीक्षा की क्रॉस लिस्ट संबंधित विद्यालय के प्राचार्य को उपलब्ध करायी जायेगी.
परीक्षा परिणाम
(वर्ष 2018)
कुल परीक्षार्थी 12748
कुल उत्तीर्ण 9194 (72%)
प्रथम श्रेणी 237 (1.8%)
द्वितीय श्रेणी 3829 (30%)
तृतीय श्रेणी 5128 (40.22%)
अनुपस्थित 2054(16.11%)
फेल परीक्षार्थी 1476(11.57%)
कुल खारिज परीक्षार्थी 24
(वर्ष 2017)
कुल परीक्षार्थी 37738
कुल पास 21073(55.84%)
प्रथम श्रेणी 440 (1.16%)
द्वितीय श्रेणी 8692(23.03%)
तृतीय श्रेणी 11941(31.64%)
कुल अनुपस्थित 11974(31.72%)
फेल परीक्षार्थी 4673(12.38%)
कुल खारिज परीक्षार्थी 18