पटना : नहीं बन सकी ड्रेनेज-सीवरेज योजना की डीपीआर
पटना : मॉनसून के दौरान पाटलिपुत्र कॉलोनी में भयंकर जलजमाव की समस्या पर निगम प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा था. क्योंकि पहले पाटलिपुत्र कॉलोनी नगर निगम में शामिल नहीं थी. करीब चार-पांच माह पहले इस कॉलोनी के नगर निगम में शामिल किया गया तो स्थानीय निवासियों में उम्मीद जगी कि अब उन्हें जलजमाव की समस्या […]
पटना : मॉनसून के दौरान पाटलिपुत्र कॉलोनी में भयंकर जलजमाव की समस्या पर निगम प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा था. क्योंकि पहले पाटलिपुत्र कॉलोनी नगर निगम में शामिल नहीं थी. करीब चार-पांच माह पहले इस कॉलोनी के नगर निगम में शामिल किया गया तो स्थानीय निवासियों में उम्मीद जगी कि अब उन्हें जलजमाव की समस्या से मुक्ति मिलेगी, लेकिन इस दिशा कोई ठोस पहल नहीं होती देख कॉलोनी वासियों में चिंता बढ़ने लगी है.
बता दें कि चार-पांच माह पहले नगर आवास विकास विभाग के प्रधान सचिव ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया था कि कॉलोनी की ड्रेनेज-सीवरेज योजना की डीपीआर व मास्टर प्लान उपलब्ध कराएं, ताकि राशि आवंटित कर शीघ्र काम शुरू कराया जा सके. लेकिन अधिकारियों की अनदेखी से अब तक डीपीआर तक तैयार नहीं हो पायी है.
डीपीआर नहीं बनने से योजना में विलंब
नगर निगम प्रशासन को डीपीआर तैयार कर विभाग को भेजना है. मंजूरी मिलने के साथ राशि आवंटित की जाती. लेकिन, डीपीआर बनाने की योजना फाइलों में ही दौड़ रही है. निगम अधिकारी ने बताया कि डीपीआर व मास्टर प्लान बनाने का काम चल रहा है. चुनाव आचार संहिता के बाद डीपीआर विभाग को भेज दी जायेगी.
इस मॉनसून नहीं मिलेगी लोगों को राहत
बारिश के दिनों में पाटलिपुत्र कॉलोनी की एक-एक सड़क पर दो से तीन फुट पानी जमा रहता है. कॉलोनी के दर्जनों घरों के ग्राउंड फ्लोर में पानी घुस जाता है. लोगों का अपने घरों में रहना व बाहर निकलना तक मुश्किल हो जाता है. ड्रेनेज-सीवरेज योजना पर अब तक काम नहीं होने से इस मॉनसून भी राहत मिलने की संभावना नहीं है.