पटना : संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस में रिकॉर्ड जुर्माना वसूला
पटना : राजेंद्र नगर से दिल्ली के लिए रविवार को रवाना हुई संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस के स्लीपर व जनरल कोच में यात्रियों की भीड़ काफी थी. इस भीड़ में सैकड़ों की संख्या में यात्री जनरल टिकट लेकर और बिना टिकट भी स्लीपर कोच में सवार हो गये थे. इस तरह की जानकारी मिलने पर दानापुर रेलमंडल […]
पटना : राजेंद्र नगर से दिल्ली के लिए रविवार को रवाना हुई संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस के स्लीपर व जनरल कोच में यात्रियों की भीड़ काफी थी. इस भीड़ में सैकड़ों की संख्या में यात्री जनरल टिकट लेकर और बिना टिकट भी स्लीपर कोच में सवार हो गये थे.
इस तरह की जानकारी मिलने पर दानापुर रेलमंडल के सीनियर डीसीएम पंकज कुमार के निर्देश पर पटना से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के बीच सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान 730 यात्री बेटिकट पकड़े गये. इन यात्रियों से 3.27 लाख रुपये की वसूली गयी गयी. सीनियर डीसीएम ने बताया कि सिर्फ संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस में 730 बेटिकट यात्रियों से 3.27 लाख रुपये वसूले गये, जो कि एक रिकॉर्ड है.