8वीं लोस में भाजपा को मिली थी करारी हार, बिहार में नहीं खुला था खाता

प्रमोद झा पटना : 1984 में हुए आठवें लोकसभा चुनाव में संयुक्त बिहार में भारतीय जनता पार्टी का कमल नहीं खिला था. चुनाव में पार्टी ने 32 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन एक सीट पर भी सफलता नहीं मिली थी. भारतीय जनता पार्टी की स्थापना छह अप्रैल 1980 के बाद पार्टी का यह पहला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2019 6:23 AM
प्रमोद झा
पटना : 1984 में हुए आठवें लोकसभा चुनाव में संयुक्त बिहार में भारतीय जनता पार्टी का कमल नहीं खिला था. चुनाव में पार्टी ने 32 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन एक सीट पर भी सफलता नहीं मिली थी. भारतीय जनता पार्टी की स्थापना छह अप्रैल 1980 के बाद पार्टी का यह पहला लोकसभा चुनाव था. पार्टी के पहले अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया था. चुनाव में भाजपा पूरे देश में मात्र दो सीटों पर जीतने में सफल रही.
आंध्रप्रदेश के हनमकोंडा सीट से सीजे रेड्डी ने कांग्रेस के पीवी नरसिम्हाराव को हराया था. दूसरी सीट गुजरात की मेहसाणा सीट से एके पटेल ने कांग्रेस के रायंका सागरभाड़े कल्याण भाई को हराया था. चुनाव में क्षेत्रीय पार्टियों में इंडियन कांग्रेस(जे) एक व निर्दलीय उम्मीदवार एक सीट पाने में सफल रहे. राष्ट्रीय पार्टियों में कांग्रेस का 48, लोकदल का एक, सीपीआइ का दो व जनता पार्टी की एक सीट पर कब्जा रहा.
क्षेत्रीय पार्टियों का वर्चस्व घटा : चुनाव में क्षेत्रीय पार्टियों का वर्चस्व कम रहा.
इंडियन कांग्रेस(जे) के सात उम्मीदवार में मात्र एक उम्मीदवार जगजीवन राम सासाराम सुरक्षित क्षेत्र से जीतने में सफल रहे. चुनाव में 492 निर्दलीय उम्मीदवार में एकमात्र उम्मीदवार गोपालगंज से काली प्रसाद पांडेय चुनाव जीत गये. चुनाव में सीपीएम के तीन, फॉरवर्ड ब्लॉक के एक, झारखंड मुक्ति मोर्चा के 10 उम्मीदवारों में एक को भी सफलता नहीं मिली. राष्ट्रीय पार्टियों में नालंदा से सीपीआइ के विजय कुमार यादव व जहानाबाद से रामाश्रय प्रसाद सिंह कामयाब रहे.
सीपीआइ ने 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे थे. जनता पार्टी के 31 उम्मीदवार में छपरा से राम बहादुर सिंह व लोकदल के 28 उम्मीदवार में दरभंगा से विजय कुमार मिश्रा चुनाव जीत गये थे. कांग्रेस के 54 में 48 उम्मीदवार चुनाव जीतने में सफल रहे.
15 में से नौ महिलाएं जीत गयीं
चुनाव में 15 महिलाओं में नौ महिलाएं जीत गयीं. कांग्रेस की सभी महिलाएं चुनाव जीत गयीं. इसमें मोतिहारी से प्रभावती गुप्ता, वैशाली से किशोरी सिन्हा, शिवहर से राम दुलारी सिन्हा, बलिया से चंद्रभानू देवी, पूर्णिया से माधुरी सिंह, बांका से मनोरमा सिंह, बेगूसराय से कृष्णा शाही, लोहरदगा से सुमति उरांव व पलामू सुरक्षित क्षेत्र से कमला कुमारी चुनाव जीतने में सफल रहीं.

Next Article

Exit mobile version