खगड़िया-दरभंगा पर महागठबंधन में पेच

पटना : महागठबंधन में सीटों की संख्या का एलान तो कर दिया गया, पर पहले और दूसरे चरणों को छोड़ बाकी के पांच चरणों की सीटों को लेकर अब भी पेच फंसा है. खगड़िया को लेकर राजद और वीआइपी, तो दरभंगा को लेकर कांग्रेस और राजद के बीच जिच कायम है. इस बीच राजद के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2019 7:25 AM
पटना : महागठबंधन में सीटों की संख्या का एलान तो कर दिया गया, पर पहले और दूसरे चरणों को छोड़ बाकी के पांच चरणों की सीटों को लेकर अब भी पेच फंसा है. खगड़िया को लेकर राजद और वीआइपी, तो दरभंगा को लेकर कांग्रेस और राजद के बीच जिच कायम है.
इस बीच राजद के प्रदेश प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने सोमवार को कहा कि दरभंगा से उनके दल के अब्दुल बारी सिद्दीकी महागठबंधन के प्रत्याशी होंगे. दरभंगा में चौथे चरण में 29 अप्रैल को मतदान होना है. सूत्र बताते हैं कि चार से सात अप्रैल को राजद के सिंबल पर सिद्दीकी पर्चा भर सकते हैं. इधर, कांग्रेस नेता इस पर कुछ भी नहीं कह रहे.
इसी प्रकार तीसरे चरण की खगड़िया सीट पर राजद और वीआइपी के बीच जिच कायम है. वीआइपी इसे अपने खाते में मान कर चल रही है, जबकि राजद का भी दावा इस पर बना हुआ है. 26 मार्च से तीसरे चरण के लिए नामांकन शुरू हो जायेगा. एनडीए में खगड़िया सीट लोजपा के खाते में गयी है.
2014 के चुनाव में राजद ने यहां से कृष्णा कुमारी यादव को अपना उम्मीदवार बनाया था और वह दूसरे स्थान पर रही थीं. हालांकि, इस बार कृष्णा यादव भाकपा की उम्मीदवार बनने जा रही हैं. मुकेश सहनी के समर्थकों की राय में खगड़िया की सीट वीआइपी को ही मिलेगी और राज भूषण चौधरी यहां से उम्मीदवार हो सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version