पहले चरण का नामांकन खत्म, दो को गया-जमुई में प्रधानमंत्री मोदी की सभाएं, अमित शाह 29 मार्च को औरंगाबाद और नवादा में
पटना : बिहार में पहले चरण का नामांकन सोमवार को समाप्त होते ही चुनाव प्रचार जोर पकड़ने लगा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो अप्रैल को जमुई और गया लोकसभा क्षेत्रों में दो सभाओं को संबोधित करेंगे. अब तक की सूचना के अनुसार वह सबसे पहले जमुई में सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह गया […]
पटना : बिहार में पहले चरण का नामांकन सोमवार को समाप्त होते ही चुनाव प्रचार जोर पकड़ने लगा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो अप्रैल को जमुई और गया लोकसभा क्षेत्रों में दो सभाओं को संबोधित करेंगे. अब तक की सूचना के अनुसार वह सबसे पहले जमुई में सभा को संबोधित करेंगे.
इसके बाद वह गया के गांधी मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे. दोनों स्थानों पर उनके करीब एक घंटा रहने की संभावना है.
दोनों सीटों पर एनडीए की आेर से घटक दलों के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.
जमुई में लोजपा के चिराग पासवान दोबारा अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, तो गया में जदयू प्रत्याशी विजय मांझी पहली बार ताल ठोक रहे हैं. वहीं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह 29 मार्च को आैरंगाबाद और नवादा में चुनाव सभाओं को संबोधित करेंगे.