पटना : रमई समर्थकों ने टिकट के लिए राबड़ी आवास पर किया हंगामा
मोतिहारी से विनोद श्रीवास्तव की उम्मीदवारी को लेकर राजद जिलाध्यक्ष ने लालू प्रसाद को लिखा पत्र पटना : टिकट की मांग को लेकर राजद के प्रदेश कार्यालय व राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं का हंगामा जारी है. सोमवार को पूर्व मंत्री रमई राम के समर्थकों ने राबड़ी आवास पर हाजीपुर से टिकट […]

मोतिहारी से विनोद श्रीवास्तव की उम्मीदवारी को लेकर राजद जिलाध्यक्ष ने लालू प्रसाद को लिखा पत्र
पटना : टिकट की मांग को लेकर राजद के प्रदेश कार्यालय व राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं का हंगामा जारी है. सोमवार को पूर्व मंत्री रमई राम के समर्थकों ने राबड़ी आवास पर हाजीपुर से टिकट देने की मांग को लेकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया. समर्थकों का कहना था कि हाजीपुर के लिए रमई राम उपयुक्त उम्मीदवार हैं.
इधर, मोतिहारी जिला राजद के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को पत्र लिखकर मोतिहारी से 2014 में राजद प्रत्याशी रहे विनोद कुमार श्रीवास्तव को फिर से पार्टी प्रत्याशी बनाने का अनुरोध किया है.
यादव ने कहा उनके पक्ष में पार्टी के विधायक, पूर्व विधायक, पार्टी नेता व कार्यकर्ता भी हैं. पत्र में उन्होंने लिखा है कि चर्चा है कि मोतिहारी सीट रालोसपा के खाते में जा रही है. उन्होंने कहा कि संगठन यहां काफी मजबूत है.