कांग्रेस और राजद ने भेजी 40-40 तो हम ने भेजी 20 स्टार प्रचारकों की सूची, राजद की सूची में मीसा भारती का नाम गायब

पटना : लोकसभा चुनाव की पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गयी है. ऐसे में कांग्रेस ने अपने दल के स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इस सूची में कांग्रेस के नेताओं के अलावा इसमें राजद के तेजस्वी प्रसाद यादव को भी शामिल किया गया है. इसमें लालू नाम के एक नेता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2019 8:08 AM
पटना : लोकसभा चुनाव की पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गयी है. ऐसे में कांग्रेस ने अपने दल के स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इस सूची में कांग्रेस के नेताओं के अलावा इसमें राजद के तेजस्वी प्रसाद यादव को भी शामिल किया गया है. इसमें लालू नाम के एक नेता का भी नाम शामिल किया गया है. इस नाम के नेता का पूरा नाम अजय कुमार लालू हैं.
कांग्रेस द्वारा अपने दल के 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गयी है. इन स्टार प्रचारकों को उत्तर प्रदेश में पहले और दूसरे चरण के चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. बिहार से कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के स्टार प्रचारकों की सूची में दो नेताओं का नाम शामिल किया है. इसमें पूर्व लोकसभा अध्यक्ष व कांग्रेस की नेता मीरा कुमार का नाम है. साथ ही बिहार से महागठबंधन दल के नेताओं में सिर्फ तेजस्वी प्रसाद यादव का नाम शामिल किया गया है. बिहार से महागठबंधन के घटक दलों से किसी अन्य दूसरे नेताओं का नाम शामिल नहीं किया गया है.
पटना : राजद के स्टार प्रचारकों की सूची में राबड़ी, तेज प्रताप और तेजस्वी शामिल, मीसा भारती का नाम गायब
पटना : राजद ने स्टार चारकों की सूची जारी कर दी है. स्टार प्रचारकों में लालू परिवार के तीन लोग शामिल हैं. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी व उनके दोनों बेटे विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव व पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव के नाम हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह ने कहा कि हमलोगों ने तय किया है कि चौथे चरण तक के उम्मीदवार ही स्टार प्रचारकों की लिस्ट में होंगे. पांचवें, छठे और सातवें चरण के उम्मीदवारों को अंतिम समय तक अपने चुनाव क्षेत्र में रहने को कहा गया है.
उन्होंने बताया कि पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे चरण के उम्मीदवार 29 अप्रैल को मतदान के बाद फ्री हो जायेंगे. इसके बाद उन्हें बाकी के तीन चरणों के लिए स्टार प्रचारक की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. सिंह ने कहा कि इसी कारण सांसद मीसा भारती और उन्हें स्टार प्रचारकों की सूची में नहीं रखा गया है.
गौरतलब है कि मीसा भारती को पाटलिपुत्र से और जगदानंद सिंह को बक्सर से राजद का उम्मीदवार बनाया जायेगा. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव की ओर से मुख्य निर्वाचन आयोग को 40 स्टार प्रचारकों की जो सूची सौंपी गयी है, उसके अनुसार सूची में पहले नंबर पर राबड़ी देवी और दूसरे नंबर पर तेजस्वी यादव के नाम हैं. सूची में शिवानंद तिवारी, डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह, मंगनीलाल मंडल, अब्दुल बारी सिद्दीकी, डाॅ कांति सिंह, एमए फातमी, डॉ रामचंद्र पूर्वे, कमर आलम, जयप्रकाश नारायण यादव, मनोज कुमार झा, अवध बिहारी चौधरी, शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल के नाम शामिल हैं.
पार्टी ने कारी सोहेब, असफाक करीम, सुरेंद्र प्रसाद यादव, समता देवी, भाई वीरेंद्र, मुनेश्वर चौधरी, आभालता, रामबली चंद्रवंशी, अनीता देवी, ललित कुमार यादव, सुरेश पासवान, डाॅ अब्दुल गफूर, राजेंद्र कुमार, आलोक कुमार मेहता, भोला यादव, अशोक कुमार सिंह, तनवीर हसन, कुमार सर्वजीत, नारायण महतो, अरविंद सहनी, मौजे सदा, स्वीटी सीमा हेम्व्रम, परवेज सलीम, अनिल कुमार साधु और जाहिद अंसारी को स्टार प्रचारकों की सूची में रखा है.
पटना : हम ने चुनाव आयोग को भेजी 20 स्टार प्रचारकों की सूची
पटना : हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने चुनाव प्रचार के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को भेजी है. चुनाव प्रचार के लिए 20 स्टार प्रचारकों की सूची भेजी गयी है. सूची में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी, प्रधान महासचिव संतोष सुमन, प्रदेश अध्यक्ष बीएल वैश्यंत्री सहित पूर्व मंत्री डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह व अनिल कुमार सहित अन्य नेता शामिल हैं. जानकारों के अनुसार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के हस्ताक्षर से स्टार प्रचारकों की सूची भेजी गयी है.
इधर, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीएल वैश्यंत्री ने बताया कि चुनाव के दौरान उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार के लिए महागठबंधन के नेता भी आयेंगे. इसमें विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव सहित कांग्रेस के बड़े नेता आयेंगे. उन्होंने बताया कि गया से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने नामाकंन पर्चा भर दिया है.

Next Article

Exit mobile version