पटना : राकांपा के नवादा व जमुई प्रत्याशी समेत 13 का नामांकन पत्र हुआ रद्द, आज नामांकन पत्रों की होगी जांच

पहले चरण में 47 प्रत्याशियों के नामांकन वैध पटना : राज्य में पहले चरण के तहत चार लोकसभा क्षेत्रों में 47 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाये गये हैं. सोमवार तक दाखिल किये गये कुल 60 नामांकन पत्रों में 13 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र को रद्द कर दिया गया है. जिन प्रत्याशियों के नामांकन पत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2019 7:16 AM
पहले चरण में 47 प्रत्याशियों के नामांकन वैध
पटना : राज्य में पहले चरण के तहत चार लोकसभा क्षेत्रों में 47 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाये गये हैं. सोमवार तक दाखिल किये गये कुल 60 नामांकन पत्रों में 13 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र को रद्द कर दिया गया है.
जिन प्रत्याशियों के नामांकन पत्र रद्द किये गये है, उसमें राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त दल एनसीपी के प्रत्याशी शामिल हैं. जमुई लोकसभा क्षेत्र से एनसीपी प्रत्याशी इंद्रदेव दास, जबकि नवादा से एनसीपी के प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करने वाले नवीन कुमार का पर्चा रद्द कर दिया गया है.
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि जिन प्रत्याशियों के नामांकन पत्र रद्द किये गये हैं, उन सभी की नामांकन शुल्क की राशि वापस कर दी जायेगी. उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच के बाद औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में नौ प्रत्याशियों के पर्चे वैध पाये गये हैं.
इसी तरह से गया संसदीय क्षेत्र के सभी 14 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र भी वैध पाये गये हैं. जमुई संसदीय क्षेत्र में 11 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाये गये हैं, जबकि नवादा लोकसभा क्षेत्र में 13 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाये गये हैं. उन्होंने बताया कि नवादा विधानसभा उपचुनाव में आठ प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाये गये हैं. पहले चरण में नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों के नाम वापसी की अंतिम तिथि गुरुवार तक निर्धारित है.
सहरसा में सीइओ आज करेंगे चुनावी समीक्षा : अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास द्वारा सहरसा में तीसरे चरण के चुनावों की समीक्षा करेंगे. इस समीक्षा बैठक में एडीजी हेडक्वार्टर, आइजी ऑपरेशन के साथ संबंधित जिलों के जिलाधिकारी, आरक्षी
अधीक्षक और प्रमंडलीय आयुक्त उपस्थित रहेंगे. तीसरे चरण में झंझारपुर, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका संसदीय क्षेत्रों में मतदान कराया जाना है.
पटना : दूसरे चरण में तारिक, जयप्रकाश समेत 88 का नामांकन, आज नामांकन पत्रों की जांच
पटना : दूसरे चरण में राज्य की पांच लोकसभा क्षेत्रों में पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर, जयप्रकाश नारायण यादव समेत कुल 88 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.
इस चरण में किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका संसदीय क्षेत्रों में नामांकन करने वाले प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच बुधवार को की जायेगी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार किशनगंज में कुल 16 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है जबकि कटिहार संसदीय क्षेत्र में 15 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया है.
पूर्णिया संसदीय क्षेत्र में 17 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. इसी तरह से भागलपुर संसदीय क्षेत्र के लिए कुल 17 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है, जबकि बांका संसदीय क्षेत्र से कुल 23 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.

Next Article

Exit mobile version