पटना: निगरानी ने की छापेमारी, पूर्व खान निरीक्षक के पास 1.49 करोड़ की अवैध संपत्ति

पटना/गया : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने गया के पूर्व खान निरीक्षक मोतीलाल सिंह पर आये से अधिक संपत्ति (डीए) का मामला मंगलवार को दर्ज किया है. अब तक की जांच में उनकी एक करोड़ 49 लाख पांच हजार 924 रुपये की अवैध संपत्ति सामने आ चुकी है. इसमें काफी बड़ा हिस्सा उसकी पत्नी धनरजिया देवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2019 7:43 AM
पटना/गया : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने गया के पूर्व खान निरीक्षक मोतीलाल सिंह पर आये से अधिक संपत्ति (डीए) का मामला मंगलवार को दर्ज किया है.
अब तक की जांच में उनकी एक करोड़ 49 लाख पांच हजार 924 रुपये की अवैध संपत्ति सामने आ चुकी है. इसमें काफी बड़ा हिस्सा उसकी पत्नी धनरजिया देवी के नाम पर भी है. पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में संगीता पैलेस की बगल में शि‌वपुरी कैलाश इन्क्लेव रोड में हाउस नंबर-3 है.
यह घर उनकी पत्नी के नाम से है. इसकी तलाशी के दौरान एक लाख 55 हजार नकद के अलावा कई बैंकों में आधार दर्ज से ज्यादा बैंक खाते और अन्य कई वित्तीय संस्थानों में निवेश से संबंधित कागजात भी मिले हैं. करीब एक दर्जन प्लॉट और कुछ अर्धनिर्मित फ्लैट के कागजात भी बरामद किये गये हैं. बड़ी मात्रा में जेवरात भी मिले हैं, जिनकी जांच चल रही है. इसके बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि इसका मूल्य कितना है.
जब वह गया में खान निरीक्षक के पद पर तैनात थे, तो काफी बड़े स्तर पर बालू के अवैध खनन में काफी पैसे कमाये थे
उनकी सांठगांठ कई माफियाओं से भी थी. 2008 में वह वहां से रिटायर हुए थे.पटना आवास की तलाशी के दौरान एक डबल बैरल बंदूक और एक प्वाइंट 38 का रिवॉल्वर भी बरामद किया गया है. इन हथियारों की जांच चल रही है. इसके बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि ये हथियार लाइसेंसी हैं या नहीं और ये किनके नाम पर हैं.

Next Article

Exit mobile version