पटना : मौसम बिगड़ने से देर से उड़ा तेजस्वी का हेलीकॉप्टर
पटना : सुबह की बूंदा बांदी और खराब मौसम का असर मंगलवार को पटना एयरपोर्ट से चुनावी हेलीकॉप्टर के परिचालन पर दिखा और पूर्णिया के लिए राजद नेता तेजस्वी यादव का हेलीकॉप्टर देर से उड़ा. वे दोपहर तीन बजे बेल 407 हेलीकॉप्टर से पूर्णिया के लिए उड़े और शाम छह बजे वापस पटना पहुंचे. अगले […]
पटना : सुबह की बूंदा बांदी और खराब मौसम का असर मंगलवार को पटना एयरपोर्ट से चुनावी हेलीकॉप्टर के परिचालन पर दिखा और पूर्णिया के लिए राजद नेता तेजस्वी यादव का हेलीकॉप्टर देर से उड़ा. वे दोपहर तीन बजे बेल 407 हेलीकॉप्टर से पूर्णिया के लिए उड़े और शाम छह बजे वापस पटना पहुंचे.
अगले दो-तीन दिनों में पटना एयरपोर्ट पर भाजपा भी अपना हेलीकॉप्टर लाने वाली है. जल्द ही कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दल भी ऐसा करेंगे और हर दिन पटना एयरपोर्ट से चार-पांच चुनावी हेलीकॉप्टर उड़़ते दिखेंगे