पटना : शत्रुघ्न सिन्हा कल कांग्रेस में होंगे शामिल
पटना साहिब : पटना साहिब के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा गुरुवार को कांग्रेस में शामिल होंगे. वह नयी दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में सोनिया गांधी और अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. श्री सिन्हा कांग्रेस में शामिल होने के बाद 31 मार्च या एक अप्रैल को पटना आयेंगे. माना जा रहा […]
पटना साहिब : पटना साहिब के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा गुरुवार को कांग्रेस में शामिल होंगे. वह नयी दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में सोनिया गांधी और अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. श्री सिन्हा कांग्रेस में शामिल होने के बाद 31 मार्च या एक अप्रैल को पटना आयेंगे. माना जा रहा है कि कांग्रेस उन्हें पटना साहिब सीट से उम्मीदवार बनायेगी.
सोमवार को पटना में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा की उपस्थिति में चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने इसकी घोषणा की. सदाकत आश्रम में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि अब शत्रुघ्न सिन्हा को लेकर किसी तरह का संशय नहीं रह गया है.
प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा न्यूनतम आय गारंटी योजना (न्याय) की घोषणा करके देश में अमीर-गरीबों के बीच की खाई को पाटने का काम किया है. कांग्रेस की सरकार केंद्र में बनती है तो गरीबों को साल में 72 हजार रुपये उनके सीधे खाते में भेजे जायेंगे. इस योजना का लाभ पांच करोड़ परिवार यानी 25 करोड़ लोगों को होगा.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जो भी घोषणाएं की हैं, उन्हें पूरा किया गया है. यह एक ऐसी योजना है जिसमें किसी अन्य कल्याणकारी योजना या सब्सिडी में कटौती नहीं की जायेगी. इस मौके पर आनंद माधव, ब्रजेश पांडेय, राजेश राठौर, एचके वर्मा, लाल बाबू लाल सहित अन्य नेता मौजूद थे.