Advertisement
पटना : रिजल्ट में सुधार से मना करने पर अभ्यर्थियों ने किया हंगामा
पटना : 64वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा के रिजल्ट में सुधार की मांग को लेकर छात्रों ने मंगलवार को बीपीएससी कार्यालय के बाहर हंगामा किया. छात्रों का आरोप था कि परीक्षा में पूछे गये 15 प्रश्नों का उत्तर गलत देने और इ ऑप्शन होते हुए भी तीन प्रश्नों को रद्द करने से बड़ी संख्या में छात्र […]
पटना : 64वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा के रिजल्ट में सुधार की मांग को लेकर छात्रों ने मंगलवार को बीपीएससी कार्यालय के बाहर हंगामा किया. छात्रों का आरोप था कि परीक्षा में पूछे गये 15 प्रश्नों का उत्तर गलत देने और इ ऑप्शन होते हुए भी तीन प्रश्नों को रद्द करने से बड़ी संख्या में छात्र प्रभावित हुए हैं. इन छात्रों को आयोग द्वारा आज प्रूफ के साथ बुलाया गया था.
छात्र दिलीप कुमार के नेतृत्व मे छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल आयोग के अध्यक्ष शिशिर कुमार सिन्हा से मिला, लेकिन अध्यक्ष ने रिजल्ट मे सुधार से साफ मना कर दिया. इससे आक्रोशित सैकड़ों परीक्षार्थी बीपीएससी ऑफिस के गेट पर धरने पर बैठ गये. दो घंटे बाद जिला प्रशासन की टीम पुलिस बल द्वारा हटाने का प्रयास किया गया, लेकिन छात्र धरने पर बैठे रहे. फिर गृह सचिव अमीर सुबहानी आये, लेकिन छात्रों ने धरना समाप्त नही किया.
जिला प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद आयोग के सचिव ने छात्र प्रतिनिधियों को बातचीत के लिए बुलाया. छात्र प्रतिनिधियों के दिखाये गये प्रूफ को सचिव ने जमा करने को कहा. उन्होंने कहा कि इस पर एक्सपर्ट टीम विचार करेगी. छात्रों ने बताया कि दिलीप कुमार के नेतृत्व मे 27 मार्च को छात्र प्रतिनिधि प्रूफ जमा करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement