Advertisement
पटना : मैनेजर के घर कार से आये थे चोर, डेढ़ घंटे में खंगाला घर
पटना : राजधानी की गलियों में बाइक और पैदल रेकी करने वाला चोरों का गैंग आधी रात को लक्जरी कार से चोरी करने जाता है. गैंग में कम से कम चार लोग होते हैं. दो लोग मकान में अंदर घुसते हैं और दो गाड़ी के अंदर बैठे रहते हैं. इसका खुलासा कंकड़बाग थाना क्षेत्र के […]
पटना : राजधानी की गलियों में बाइक और पैदल रेकी करने वाला चोरों का गैंग आधी रात को लक्जरी कार से चोरी करने जाता है. गैंग में कम से कम चार लोग होते हैं. दो लोग मकान में अंदर घुसते हैं और दो गाड़ी के अंदर बैठे रहते हैं.
इसका खुलासा कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अशोकनगर सम्राट कॉलोनी में दवा कंपनी के रीजनल मैनेजर आलोक सिन्हा के मकान में चोरी के बाद हुआ है. बगल के मकान से मिले सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि चोर कार से आते हैं और दो नकाबपोश अंदर मकान में दाखिल होते हैं. करीब डेढ़ घंटे के बीच में कई बार अंदर-बाहर होते हैं और पूरा मकान साफ करके गायब हो जाते हैं. सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
23 मार्च को चोरों ने घर पर बोला था धावा
सम्राट कॉलोनी में गोपाल प्रसाद चौधरी के मकान में मसौढ़ी के आलाेक सिन्हा किराये पर रहते हैं. 20 मार्च को मकान में ताला लगाकर वह अपने घर चले गये थे. इसका फायदा उठाते हुए 23 मार्च की देर रात चोरों ने मकान पर धावा बोल चोरी कर ली. फुटेज के मुताबिक रात के करीब 12 बजे एक कार आती है.
उसमें से चोर निकलते हैं और घर से सामान उटा कर बारी-बारी से कार में रखते हुए सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे हैं. दो बार चोरों के चेहरे से नकाब हटता भी है, जिसे वह ठीक कर लेते हैं. चोरों की उम्र करीब 20 साल है. फुटेज में कार का नंबर भी दिख रहा है. नंबर प्लेट पर बीआर-1एल-5862 लिखा हुआ है. हालांकि यह नंबर फर्जी भी हो सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement