पटना : पत्नी के बयान पर स्पेशल ब्रांच के कॉन्स्टेबल विजय नट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
पटना : जक्कनपुर थाने के सीआइडी कॉलोनी में पत्नी व डेढ़ साल की मासूम को गोली मारने के मामले में स्पेशल ब्रांच के कॉन्स्टेबल विजय नट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. यह मामला उसकी पत्नी पूजा देवी के बयान के आधार पर दर्ज किया गया है. हालांकि कॉन्स्टेबल विजय नट फिलहाल फरार […]
पटना : जक्कनपुर थाने के सीआइडी कॉलोनी में पत्नी व डेढ़ साल की मासूम को गोली मारने के मामले में स्पेशल ब्रांच के कॉन्स्टेबल विजय नट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. यह मामला उसकी पत्नी पूजा देवी के बयान के आधार पर दर्ज किया गया है.
हालांकि कॉन्स्टेबल विजय नट फिलहाल फरार है. उसे पकड़ने के लिए स्पेशल टीम बना दी गयी है. सूत्रों के अनुसार विजय नट को पुलिस अधिकारियों ने सस्पेंड कर दिया है. जक्कनपुर थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
स्विच ऑफ कर लिया है मोबाइल : पुलिस टीम ने उसे पकड़ने के लिए मोबाइल फोन की लोकेशन निकाली. लेकिन लोकेशन करबिगहिया से आगे नहीं दिखा, यानी कॉन्स्टेबल ने फोन स्विच ऑफ कर दिया है. पुलिस को शक है कि वह अपनी पहली पत्नी के पानीपत स्थित आवास पर चला गया है. हालांकि पुलिस ने पहली पत्नी कुणाल देवी से भी संपर्क किया, तो वह मंगलवार की शाम तक वहां नहीं पहुंचा था.
विजय नट मूल रूप से पालीगंज के मथुरापुर गांव का रहने वाला है और राजभवन की सुरक्षा में तैनात था. पालीगंज पुलिस की मदद से जक्कनपुर पुलिस ने उसके पैतृक गांव पर छापेमारी की, लेकिन वह नहीं मिला.
शराब पीने में दूसरे पुलिसकर्मी का नाम आया सामने
बिहार में शराबबंदी के बावजूद पुलिसकर्मी शराब पी रहे हैं. एक केस कदमकुआं
थाना के दारोगा कृष्णा राय का था और दूसरा मामला कॉन्स्टेबल विजय नट का है. कृष्णा राय शराब पी कर कदमकुआं थाने में ड्यूटी कर रहे थे और इसी दौरान पकड़े गये. दूसरी ओर शराब के नशे में कॉन्स्टेबल विजय नट ने अपनी पत्नी व बच्ची को ही गोली मार दी. अब यह प्रश्न उठ रहा है कि आखिर पुलिसकर्मियों को कहां से शराब मिल रही है?