मनेर : साइबर अपराधियों ने उपभोक्ता के खाते से उड़ाये दो लाख रुपये
मनेर : मंगलवार को साइबर अपराधियों ने एसबीअाइ उपभोक्ता के खाते से दो लाख रुपये की निकासी कर ली. इस मामले में उपभोक्ता ने पुलिस व ब्रांच प्रबंधक से शिकायत की है. बताया जाता है कि सुअरमरवा गांव के बिहारी लाल सिंह का पुत्र सुनील कुमार का मनेर ब्रांच एसबीआइ में खाता है. उसके खाते […]
मनेर : मंगलवार को साइबर अपराधियों ने एसबीअाइ उपभोक्ता के खाते से दो लाख रुपये की निकासी कर ली. इस मामले में उपभोक्ता ने पुलिस व ब्रांच प्रबंधक से शिकायत की है. बताया जाता है कि सुअरमरवा गांव के बिहारी लाल सिंह का पुत्र सुनील कुमार का मनेर ब्रांच एसबीआइ में खाता है.
उसके खाते से साइबर अपराधियों ने बारी-बारी से चार बार में दो लाख रुपये की निकासी कर ली. मंगलवार को पैसा निकासी होने का मैसेज उपभोक्ता के मोबाइल पर आया तो वह ब्रांच में पहुंच खाते को अपडेट कराया, जिसके बाद उपभोक्ता को पता चला कि उसके खाते से दो लाख रुपये की निकासी हो गयी.