पटना :सराहनीय है जापानी तरबूज व टमाटर की खेती की योजना
पटना : बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि जापानी तरबूज और टमाटर की जैविक खेती की योजना में जापान सरकार के सहयोग सराहनीय है. बिहार की ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सामूहिक विकास की अवधरणा और महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से बोध गया के बतसपुर गांव में आधुनिकतम तकनीक से […]
पटना : बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि जापानी तरबूज और टमाटर की जैविक खेती की योजना में जापान सरकार के सहयोग सराहनीय है. बिहार की ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सामूहिक विकास की अवधरणा और महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से बोध गया के बतसपुर गांव में आधुनिकतम तकनीक से ऑर्गेनिक खेती का एक प्रोजेक्ट जापान सरकार की सहायता से चलाया जा रहा है.
बिहार फाउंडेशन जापान चैप्टर के अध्यक्ष आनंद विजय सिंह की अगुवाई में ऑर्गेनिक फार्मिंग प्रोजेक्ट को कार्यरूप देने वाली एजेंसी निपोन इंटरनेशनल कॉरपोरेशन ऑफ कम्यूनिटी फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती सताओ ओनो सहित सात सदस्यीय टीम ने बिहार विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी से उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात की. उन्होंने कहा कि टीम को बिहार सरकार की तरफ से हर संभव सहयोग दिया जायेगा.
अध्यक्ष ने बिहार फाउंडेशन, जापान चैप्टर के प्रयासों की सराहना की और उन्होंने कहा कि इनके प्रयास से बिहार एवं जापानी के बीच सांस्कृतिक सहयोग की एक परंपरा का निर्वाह हो रहा है. इसी कड़ी में अगले महीने पटना में जापानी लैंगवेज कल्चर एवं कौशल विकास केंद्र की स्थापना किये जाने के प्रयासों की भी सराहना की.यह प्रयास बिहार के प्रतिभावान युवाओं को जापान में रोजगार तलाशने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा.