JAP के संरक्षक पप्पू यादव को मिला बेगूसराय के सीपीआई प्रत्याशी कन्हैया कुमार का साथ

पटना : पूर्व जेएनयूएसयू अध्यक्ष सह बेगूसराय लोकसभा सीट से सीपीआई के उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय संरक्षक सह सांसद पप्पू यादव को समर्थन देने का एलान कर दिया है. कन्हैया ने एक सभा को संबोधित करते हुए मधेपुरा में पप्पू यादव के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2019 1:54 PM

पटना : पूर्व जेएनयूएसयू अध्यक्ष सह बेगूसराय लोकसभा सीट से सीपीआई के उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय संरक्षक सह सांसद पप्पू यादव को समर्थन देने का एलान कर दिया है.

कन्हैया ने एक सभा को संबोधित करते हुए मधेपुरा में पप्पू यादव के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हमारी लड़ाई महागठबंधन के खिलाफ नहीं है. यही बातें पप्पू यादव ने भी कही हैं. हमारी लड़ाई देश में नफरत फैलानेवाली ताकतों के खिलाफ है. इसके लिए देश भर में जनता ने गठबंधन बनाया है. मोहब्बत का गठबंधन बनाया गया है. हम मधेपुरा की जनता से भी अपील करते हैं कि वे अपना आशीर्वाद पप्पू यादव को दें. उन्होंने यह भी कहा कि जन अधिकार पार्टी (लो) के सभी लोगों ने जिस तरह से हमारा समर्थन किया है, उससे नफरत के खिलाफ लड़ाई और मजबूत हुई है.

मालूम हो कि महागठबंधन से बाहर निकलने के बाद सीपीआई ने कन्हैया कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है. इससे पहले पप्पू यादव ने भी कन्हैया कुमार की तारीफ करते हुए कहा था कि संघर्ष करनेवाले युवाओं से कुछ लोग डरते हैं. यही वजह है कि कन्हैया कुमार से ऐसे लोग डरे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version