पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई लोगों ने ‘मिशन शक्ति’ की सफलता पर बुधवार को डीआरडीओ एवं इस अभियान से जुड़े सभी वैज्ञानिकों की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी. मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, नीतीश ने ‘मिशन शक्ति’ की सफलता पर डीआरडीओ एवं ‘मिशन शक्ति’ से जुड़े सभी वैज्ञानिकों की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी है. उन्होंने ‘मिशन शक्ति’ की सफलता के फलस्वरूप विश्व की अंतरिक्ष महाशक्तियों के क्लब में भारत के शामिल होने पर प्रसन्नता व्यक्त की. अब तक रूस, अमेरिका और चीन के पास ही यह क्षमता थी. नीतीश ने कहा कि ‘मिशन शक्ति’ भविष्य में देश की सुरक्षा के दृष्टिकोण से अहम है. उन्होंने कहा कि ‘मिशन शक्ति’ की सफलता डीआरडीओ एवं वैज्ञानिकों की कड़ी मेहनत का नतीजा है, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं. ‘‘मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं. पूरे देश को उन पर गर्व है.’
'मिशन शक्ति' की सफलता पर डी०आर०डी०ओ० एवं 'मिशन शक्ति' से जुड़े सभी वैज्ञानिकों को बधाई। पूरा देश गौरवान्वित है। https://t.co/ZErca67MeG#MissionShakti#SpacePower@DRDO_India
— Nitish Kumar (@NitishKumar) March 27, 2019
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि यह एक ऐतिहासिक दिन है. भारत एक बड़ी अंतरिक्ष शक्ति के रूप में उभरा है. इसके लिए सभी वैज्ञानिक और प्रधानमंत्री, विशेष रूप से, पूरी प्रशंसा के पात्र हैं. मैं वैज्ञानिकों और प्रधानमंत्री की तारीफ करता हूं. प्रधानमंत्री के दूरदर्शी और साहसिक नेतृत्व के तहत भारतीय वैज्ञानिकों ने स्व-विकसित एंटी-सैटेलाइट मिसाइल का उपयोग करके लो अर्थ ऑर्बिट में सैटेलाइट को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया है. इसके लिए सभी वैज्ञानिकों को मेरी बधाई.
Today is a historic day for India. Indian scientists under the visionary & bold leadership of PM @narendamodi have successfully destroyed a low earth orbit satellite using self developed anti-satellite missile. My congratulations to all the scientists for this. #MissionShakti pic.twitter.com/ujDIACW2LU
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) March 27, 2019
सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि परमाणु शक्ति के बाद भारत अब अंतरिक्ष महाशक्ति बन चुका है. अटलजी ने 11 मई, 1998 को पोखरण में परमाणु भू-गर्भ परीक्षण कर भारत को आणविक शक्ति वाला देश बनाया और अब नरेंद्र मोदी ने भारत को स्पेस सुपर पावर बनाया. हमें प्रधानमंत्री पर गर्व है. साथ ही कहा कि जल, थल, नभ के बाद अब अंतरिक्ष में भी दुश्मनों को मार गिराने में सक्षम.
परमाणु शक्ति के बाद अब भारत अन्तरिक्ष महाशक्ति बन चुका है ।अटलजी ने ११मई १९९८ को पोखरन में परमाणु भूगर्भ परीक्षण कर भारत को आणविक शक्ति वाला देश बनाया और अब @narendramodi ने भारत को Space Superpower बनाया ।We are proud of PM.
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) March 27, 2019
जल,थल,नभ के बाद अब अंतरिक्ष में भी दूशमनो को मार गिराने में सक्षम #missionshakthi ,@narendramodi
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) March 27, 2019
गिरिराज सिंह ने कहा है कि अंतरिक्ष में हिंदुस्तान के पराक्रम के बाद आगे से दुश्मन-देश हमारी तरफ अंतरिक्ष से भी आंखें डाल नहीं पायेगा. आज भारत के वैज्ञानिक भी सैनिकों की भूमिका में थे. अंतरिक्ष में सैटेलाइट को मार गिराया. भारत के वैज्ञानिक और प्रधानमंत्री जी को इस अभूतपूर्व सफलता के हार्दिक बधाई.
अंतरिक्ष मे हिन्दुस्तान के पराक्रम के बाद आगे से दुश्मन-देश हमारी तरफ अंतरिक्ष से भी आंखे डाल नही पायेगा।
आज भारत के वैज्ञानिक भी सैनिको की भूमिका में थे,अंतरिक्ष में सैटेलाइट को मार गिराया।
भारत के वैज्ञानिक व प्रधानमंत्री जी को इस अभूतपूर्व सफलता के हार्दिक बधाई#MissionShakti— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) March 27, 2019
नंदकिशोर यादव ने ट्वीट कर कहा है कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में डीआरडीओ और इसरो के तमाम वैज्ञानिकों को ‘मिशन शक्ति’ जैसे कठिन ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देने और अंतरिक्ष महाशक्ति बनाने के लिए विशेष अभिनंदन! आज का दिन हम सभी भारतीयों और आनेवाली पीढ़ियों के लिए गर्व के दिन के रूप में याद किया जायेगा.
माननीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में #DRDO और #ISRO के तमाम वैज्ञानिकों को #MissionShakti जैसे कठिन ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देने और अंतरिक्ष महाशक्ति बनाने के लिए विशेष अभिनंदन!
आज का दिन हम सभी भारतीयों व आने वाली पीढ़ियों के लिए गर्व के दिन के रूप में याद किया जाएगा।
— Nand Kishore Yadav (@nkishoreyadav) March 27, 2019
रामविलास पासवान ने कहा है कि आज भारत ने अंतरिक्ष मे घूम रहे सैटेलाइट का पता लगा कर, आवश्यकता पड़ने पर मार गिराने की क्षमता हासिल कर ली है. अभी तक यह पावर सिर्फ अमेरिका, रूस और चीन के पास थी. अब भारत विश्व का चौथा देश बन गया है, जिसके पास यह शक्ति है. सबसे खुशी की बात यह है कि यह तकनीक भारत मे ही विकसित की गयी है. अब कोई देश भारत की ओर नजर उठा कर नहीं देख सकता है और देश पूर्ण रूप से सुरक्षित रहेगा. लोक जनशक्ति पार्टी की ओर से इस दूरदर्शी कदम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ डीआरडीओ, इसरो एवं अन्य संबंधित एजेंसियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.
आज भारत ने अंतरिक्ष मे घूम रहे सैटेलाइट का पता लगा कर, आवश्यकता पड़ने पर मार गिराने की क्षमता हासिल कर ली है।अभी तक यह पावर सिर्फ अमेरिका, रूस और चीन के पास थी। अब भारत विश्व का चौथा देश बन गया है जिसके पास यह शक्ति है।(1/3)#MissionShakti
— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) March 27, 2019
सबसे खुशी की बात यह है कि यह तकनीक भारत मे ही विकसित की गई है। अब कोई देश भारत की ओर नजर उठाकर नही देख सकता है और देश पूर्ण रूप से सुरक्षित रहेगा।(2/3)#MissionShakti
— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) March 27, 2019
लोक जनशक्ति पार्टी की ओर से इस दूरदर्शी कदम के लिए प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के साथ साथ DRDO, ISRO एवं अन्य संबंधित एजेंसियो को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।(3/3)#MissionShakti
— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) March 27, 2019
अजय आलोक ने कहा है कि पोखरण-1 से पोखरण-2 करने में 25 वर्ष लग गये, लेकिन मिशन शक्ति एक बार में सफल हुआ. क्योंकि, इसमें वैज्ञानिकों को शक्ति मिली थी कि खुल कर अपना काम करने की. मजबूत राजनीतिक इच्छा शक्ति होने से ही देश आगे बढ़ता हैं.
पोखरन 1 से पोखरन 2 करने में 25 वर्ष लग गए लेकिन मिशन शक्ति एक बार में सफल हुआ क्योंकि इसमें वैज्ञानिकों को शक्ति मिली थी खुल के अपना काम करने की , मज़बूत राजनीतिक इक्षाशक्ति होने से ही देश आगे बढ़ता हैं । जय हिंद https://t.co/8CrTqxnXiG
— Dr Ajay Alok (@alok_ajay) March 27, 2019
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा हैकि ”मिशनशक्ति की सफलता का श्रेय अंतरिक्ष अनुसंधान एवं विकास में वर्षों से अनवरत परिश्रम कर रहे वैज्ञानिकों को जाता है. इसकी घोषणा भी नेतृत्व कर रहे वैज्ञानिक द्वारा ही होनी चाहिए थी. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा इसकी घोषणा, आचार संहिता का उल्लंघन और भाजपा द्वारा देश को मुद्दों से भटकना ही है.
#मिशनशक्ति की सफलता का श्रेय अंतरिक्ष अनुसंधान एवं विकास में वर्षों से अनवरत परिश्रम कर रहे वैज्ञानिकों को जाता है। इसकी घोषणा भी नेतृत्व कर रहे वैज्ञानिक द्वारा ही होनी चाहिए थी।
PM मोदी जी के द्वारा इसकी घोषणा, अचार संहिता का उलंघन व भाजपा द्वारा देश को मुद्दों से भटकना ही है।
— Upendra Kushwaha (@UpendraKushRLJD) March 27, 2019