13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1950 डायल करें, निर्वाचन समस्याओं का होगा हल, मतदाता पर्ची के साथ बीएलओ देंगे गाइड भी, बूथ पर पहुंचने का मौजूद रहेगा मैप

छपरा, सिवान, आरा, बक्सर, बिहारशरीफ, शेखपुरा में भी प्रभात खबर के ‘वोट करें, देश गढ़ें’ कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को किया गया जागरूक पटना : मतदाताओं को किसी भी प्रकार की जानकारी लेने के लिए अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. बस चुनाव के दिन मतदाता अपने मत का प्रयोग जरूर करें. शहरी इलाकों […]

छपरा, सिवान, आरा, बक्सर, बिहारशरीफ, शेखपुरा में भी प्रभात खबर के ‘वोट करें, देश गढ़ें’ कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को किया गया जागरूक
पटना : मतदाताओं को किसी भी प्रकार की जानकारी लेने के लिए अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. बस चुनाव के दिन मतदाता अपने मत का प्रयोग जरूर करें. शहरी इलाकों में वोट प्रतिशत को जरूर बढ़ायें. यह बातें पटना के डीडीसी डॉ आदित्य प्रकाश ने बीआइए सभागार में बुधवार को प्रभात खबर के ‘वोट करें, देश गढ़ें’ अभियान के तहत अपने संबोधन में कही. इस कार्यक्रम का उद्देश्य व्यवसायियों के बीच मतदाता जागरूकता अभियान फैलाना था.
कार्यक्रम में डॉ प्रकाश ने बीआइए के सभी सदस्यों को मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मतदाताओं को निर्वाचन संबंधी किसी भी समस्या के समाधान, मतदाता सूची के संबंध में जानकारी देने के लिए कंट्रोल सेंटर की स्थापना हुई है. 1950 नंबर डायल करेंगे तो सीधे आपकी समस्या दूर होगी. यहां पर मतदाता निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में कोई भी शिकायत दर्ज करा सकेगा, इस नंबर पर कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा भी है.
वोट में पारदर्शिता लाने को लेकर इस बार सभी बूथों पर इवीएम के साथ वीवीपैट मशीन भी होंगी. इवीएम में वोट डालने पर सात सेकेंड तक आपका मत डिसप्ले होगा. अगर वोट करने के दौरान गलत डिस्प्ले हो रहा है, तो इसकी शिकायत पीठासीन पदाधिकारी से तुरंत करें. कार्यक्रम में चुनाव आइकन सह गायक सीता राम सिंह ने मतदाताओं को जागरूक करने का संदेश दिया.
शहर में बढ़े वोट प्रतिशत
कार्यक्रम में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी भारती प्रियंवदा ने कहा कि मतदान निर्भीक होकर करें. इस बार दिव्यांग वोटरों के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. पटना में ज्यादा पढ़े-लिखे लोग हैं, लेकिन वोट प्रतिशत काफी कम हो जाता है.
इस बार घर से निकल कर वोट करने जरूर जाएं. वहां पर अच्छी व्यवस्था मिलेगी. इस बार तीन लाइन लगायी जायेगी. महिला, पुरुष और वरिष्ठ नागरिक के लिए यह कतार होगी.
इसका लाभ दिव्यांग वोटर उठा सकते हैं. मौके पर बीआइए के अध्यक्ष केपीएस केसरी, सेक्रेटरी जनरल एमपी विदेसारिया, सुबोध कुमार गोयल, रमेश गुप्ता, संजय भारतीया, संजय गोयंका, मछली थोक विक्रेता संघ के धनंजय कुमार सिंह के साथ कार्यक्रम में कई अन्य मौजूद थे.
कार्यक्रम में शामिल होकर नाम जुड़वाने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी मिली. कार्यक्रम में काफी जानकारी मिली.
रोहित चौधरी, बीआइए
तकनीकी जानकारी सभी को रखनी जरूरी है. जागरूक के लिए इस तरह के कार्यक्रम होने चाहिए.
मुकेश कुमार, बीआइए, आइटी कमेटी के चेयरमैन
पहली बार वोट करने वाली हूं. यह कार्यक्रम काफी मददगार साबित हुआ. मैं घर में सभी को वोट के लिए कहूंगी.
रितु
ऐसे कार्यक्रम से लोग वोट का महत्व समझ पाते हैं. सही तरीके से वोटिंग करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी जरूरी है.
धनंजय कुमार सिंह
वीवीपैट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी, लेकिन यहां आकर वोट करने की प्रक्रिया के बारे में जान पायी हूं.
अंशु कुमारी
प्रभात खबर का यह प्रोग्राम जागरूकता फैलाने के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इस तरह के आयोजन होने चाहिए.
प्रीति कुमारी
लोगों ने पूछे कई सवाल
सवाल: वोटर लिस्ट में नाम शामिल कराने की ऑनलाइन प्रक्रिया क्या है?
इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म ‘छह’ भरना होगा. इसके बाद बीएलओ द्वारा वेरिफिकेशन होगा. वेरिफिकेशन के बाद नाम जुड़ जायेगा. पटना में नौ मई तक मतदाता नाम जोड़ने की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं.
सवाल: वोटर लिस्ट में नाम है या नहीं यह कैसे पता चलेगा?
इसके लिए इंटरनेट की सेवा भी ले सकते हैं. 1950 पर कॉल करके भी जानकारी ले सकते हैं. इंटरनेट पर electoralsearch.in पर सर्च योर नेम या इपिक नंबर डाल कर बूथ नंबर या अधिक जानकारी दे सकते हैं.
सवाल: क्या कर्मचारियों को वोट के लिए छुट्टी देना जरूरी है ?
सवैतनिक अवकाश देना जरूरी है. यह सभी प्राइवेट कंपनियों पर लागू होता है. सर्विस वोट चुनाव आयोग ने फिक्स कर रखी है. पोस्टल वैलेट कुछ खास वर्ग के लिए ही उपलब्ध है. 50 हजार मतदान पहले हो जाता है, पोस्टल वैलेट के माध्यम से.
सवाल: अपने क्षेत्र के बीएलओ की जानकारी किस प्रकार मिलेगा?
हेल्पलाइन 1950 पर कॉल करके निर्वाचन से संबंधित सभी जानकारी ले सकते हैं. बुथ पर भी बीएलओ का नाम और नंबर डिस्प्ले कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें