पटना : अपने डिप्टी सीएम के कार्यकाल की तेजस्वी उपलब्धि बताएं : संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने बुधवार को कहा है कि तेजस्वी यादव अपने बीस महीने के डिप्टी सीएम कार्यकाल की उपलब्धि भी बताएं. उसमें ये भी बताएं कि मॉल और मिट्टी घोटाला करने में किस तरह से लगे रहे. पंद्रह हजार करोड़ रुपये उन्होंने कहां से कमाये, उन पर भी केस […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने बुधवार को कहा है कि तेजस्वी यादव अपने बीस महीने के डिप्टी सीएम कार्यकाल की उपलब्धि भी बताएं. उसमें ये भी बताएं कि मॉल और मिट्टी घोटाला करने में किस तरह से लगे रहे. पंद्रह हजार करोड़ रुपये उन्होंने कहां से कमाये, उन पर भी केस दर्ज है, इन बातों की भी लोगों को जानकारी दें. लोग ये सुनकर खूब ताली बजायेंगे. संजय सिंह ने कहा है कि तेजस्वी यादव को जनता के सामने झूठ बोलने में शर्म आनी चाहिए.
वे गरीबों को लूटते रहेंगे और अमीर दर अमीर बनते रहेंगे. उन्हें जनता के सामने अपने गुनाहों के लिए माफी मांगना चाहिए. वे अपने पापों को स्वीकार करें तब कुछ फायदा होगा, नहीं तो जनता ने राजद वालों को नकार ही दिया है. तेजस्वी पर निशाना साधते हुए सिंह ने कहा कि वे जनता के सामने अपनी योग्यता भी बताएं. अपनी शिक्षा और व्यवसाय के बारे में बताएं. लोग ये जानना चाहते हैं कि जो व्यक्ति मंच पर बोल रहा है, वो कितना काबिल है.