पटना : पीयू में पीएचडी का रास्ता साफ पुराने पैटर्न से होगा नामांकन
अब जल्द जारी होगा इंटरव्यू का रिजल्ट पटना : पटना विश्वविद्यालय में पीएचडी के लिए लगी रोक न्यायालय द्वारा हटा ली गयी है. मिली जानकारी के अनुसार पूर्व की ही भांति पीएचडी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी रहेगी. जल्द ही साक्षात्कार का रिजल्ट जारी किया जायेगा. पिछले तीन वर्षों से विवि में रजिस्ट्रेशन विभिन्न कारणों से रुका […]
अब जल्द जारी होगा इंटरव्यू का रिजल्ट
पटना : पटना विश्वविद्यालय में पीएचडी के लिए लगी रोक न्यायालय द्वारा हटा ली गयी है. मिली जानकारी के अनुसार पूर्व की ही भांति पीएचडी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी रहेगी. जल्द ही साक्षात्कार का रिजल्ट जारी किया जायेगा. पिछले तीन वर्षों से विवि में रजिस्ट्रेशन विभिन्न कारणों से रुका है. इस वजह से बड़ी संख्या में छात्र शोध से वंचित हैं.
वहीं कई छात्रों का स्कॉलरशिप भी लैप्स कर चुका है. कई छात्र इस कगार पर पहुंच गये थे कि अगर जल्द ही उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ तो उनका भी जेआरएफ व स्कॉलरशिप लैप्स कर जायेगा. उक्त निर्णय से इन छात्रों को राहत मिलेगी.
पीजी के मार्क्स का वेटेज से नहीं पुरानी पद्धति से ही होगा नामांकन : वर्तमान में जिन छात्रों का साक्षात्कार हुआ है, उनका रिजल्ट इसी वजह से नहीं जारी किया गया है.
इसमें 2013 में पीआरटी उतीर्ण तथा 2018 में पैट उतीर्ण छात्र शामिल हैं. अब इनका रिजल्ट पुरानी पद्धति के अनुसार जारी किया जायेगा. स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन प्रो एनके झा ने बताया कि अभी हाईकोर्ट के ऑर्डर की कॉपी विवि को नहीं मिली है लेकिन जो सूचना प्राप्त हुई है उसके अनुसार राजभवन के द्वारा जो नयी पद्धति लागू की गयी है जिसमें पीजी को वेटेज दिया गया था उसे इस वर्ष लागू नहींकिया जायेगा. नयी पद्धति अब अगले वर्ष से नामांकन होगा. फिलहाल छात्रों का नामांकन पीआरटी, पैट, नेट व जेआरएफ तथा साक्षात्कार के आधार पर जारी कर दिया जायेगा