फुलवारीशरीफ : तकनीकी गड़बड़ी से नहीं हुई आरपीएफ परीक्षा
खेमनीचक में परीक्षार्थियों ने किया हंगामा, सेंटर में तोड़फोड़, सड़क जाम परीक्षार्थियों ने पटना बाइपास को एक घंटे तक जाम कर दिया फुलवारीशरीफ : आरपीएफ की सिपाही भर्ती परीक्षा के ऑनलाइन परीक्षा सेंटर में चेन्नई से तकनीकी गड़बड़ी चलते परीक्षा बाधित हो गयी तो परीक्षार्थियों ने नाराजगी का इजहार करते हुए सेंटर में तोड़फोड़ करते […]
खेमनीचक में परीक्षार्थियों ने किया हंगामा, सेंटर में तोड़फोड़, सड़क जाम
परीक्षार्थियों ने पटना बाइपास को एक घंटे तक जाम कर दिया
फुलवारीशरीफ : आरपीएफ की सिपाही भर्ती परीक्षा के ऑनलाइन परीक्षा सेंटर में चेन्नई से तकनीकी गड़बड़ी चलते परीक्षा बाधित हो गयी तो परीक्षार्थियों ने नाराजगी का इजहार करते हुए सेंटर में तोड़फोड़ करते हुए जमकर हंगामा किया.
ऑनलाइन सेंटर में तोड़फोड़ पर उतारु परीक्षार्थियों को समझाने के नाकाम सेंटर संचालकों से उनकी भिड़ंत हो गयी. दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई. इसके बाद परीक्षार्थियों ने पटना बाइपास को एक घंटा तक जाम कर हो- हंगामा किया.
सूचना मिलते ही रामकृष्ण नगर व कंकड़बाग समेत आसपास के कई थानों की पुलिस पहुंची और किसी तरह समझा-बुझाकर मामला शांत कराया .
बुधवार को रामकृष्णा नगर के खेमनीचक में ऑनलाइन परीक्षा सेंटर पर आरपीएफ की सिपाही बहाली की परीक्षा थी. इसके लिए सुबह से ही सैकड़ों परीक्षार्थी जमे थे. निर्धारित समय के बाद भी जब ऑनलाइन एग्जाम सेंटर पर परीक्षा नहीं ली जाने लगी तो परीक्षार्थियों का धैर्य जवाब दे गया और हंगामा करने लगे. परीक्षार्थियों ने जब परीक्षा में देरी का वजह जाननी चाही, तो बताया गया कि चेन्नई से ही तकनीकी गड़बड़ी हो गयी है. इस जवाब से छात्र संतुष्ट नहीं थे और विवाद बढ़ गया .
छात्रों ने लगाया आरोप
दूर- दराज के विभिन्न इलाकों से परीक्षा देने आये स्टूडेंट्स का आरोप है कि ऑनलाइन एग्जाम सेंटर के संचालको ने अपने गुर्गों से उन पर हमला करके पिटवाया. इसके बाद विवाद बढ़ गया. इसके स्टूडेंट्स सेंटर में रखी कुर्सियां, टेबुल व फर्नीचर तोड़ने लगे. जब परीक्षार्थियों का गुस्सा नहीं थमा तो वे लोग बाइपास जाम कर हंगामा करने लगे.
पुलिस ने आकर समझाया, तब जाकर हट सका जाम
सूचना मिलने पर पहुंची रामकृष्णा नगर थाने की पुलिस ने हो- हंगामा कर रहे स्टूडेंट्स को समझाया और शिकायत को लिख कर देने को कहा.
करीब एक घंटा के बाद स्टूडेंट्स शांत हुए और सड़क पर से हटे. रामकृष्णा नगर थाने के एसआइ संजय कुमार मधुकर ने बताया कि आरपीएफ की सिपाही बहाली की परीक्षा थी. ऑनलाइन एग्जाम सेंटर वालों ने स्टूडेंट्स को बताया कि चेन्नई से ही तकनीक गड़बड़ी है तो स्टूडेंट्स मानने को तैयार नहीं हुए. इसी बात पर विवाद हो गया. स्टूडेंट्स ने उनसे शिकायत की कि उनके साथ सेंटर वालों ने मारपीट की. एसआइ ने स्टूडेंट्स को अपनी शिकायत थाना में लिखकर देने को कहा, लेकिन देर शाम तक कोई पक्ष मामला दर्ज कराने नहीं पहुंचा.