पटना :रात्रि चेकिंग में वाहन चालकों के फोन नंबर नोट कर रही पुलिस

पटना : शहर में बढ़ रही चोरी व अन्य आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस की गश्ती टीम को सक्रिय किया जा रहा है. इसके लिए गश्ती टीम को रात में आने-जाने वाले वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर व चालक के मोबाइल नंबर को अंकित करने की जिम्मेदारी दी गयी है. साथ ही रजिस्टर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2019 8:55 AM
पटना : शहर में बढ़ रही चोरी व अन्य आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस की गश्ती टीम को सक्रिय किया जा रहा है. इसके लिए गश्ती टीम को रात में आने-जाने वाले वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर व चालक के मोबाइल नंबर को अंकित करने की जिम्मेदारी दी गयी है.
साथ ही रजिस्टर पर अंकित नंबरों की क्रॉस चेकिंग भी की जा रही है. इस नयी व्यवस्था की मॉनीटरिंग सिटी एसपी मध्य प्रांतोष कुमार दास खुद कर रहे हैं. अगर रात में कोई वाहन गुजरता है तो उसे रोक कर हथियार व शराब के बिंदु पर चेकिंग करनी है और फिर वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर व चालक का मोबाइल नंबर और नाम अंकित करना है.
यह रजिस्टर अगले दिन सुबह में सिटी एसपी के कार्यालय में जमा हो जाती है. इसके बाद कार्यालय में मौजूद कर्मचारी उन नंबरों पर फोन कर इस बात की जांच करते हैं कि उक्त मोबाइल नंबर व नाम सही है या नहीं? अगर सही निकलता है तो यह माना जाता है कि रात में गश्ती टीम ने चेकिंग की है.
अपराधियों की करतूतों पर भी नियंत्रण : खास बात यह है कि चेकिंग की इस नयी व्यवस्था के कारण एक तो लोगों को पुलिस आसानी से दिख रही है और अपराधियों की करतूतों पर भी नियंत्रण हुआ है.
सूत्रों के अनुसार पहले यह शिकायत वरीय पुलिस अधिकारियों को मिल रही थी कि गश्ती टीम रात में कहीं नजर नहीं आती है. यह बात भी काफी हद तक सही थी. क्योंकि, गश्ती टीम के पदाधिकारी व सिपाही एक कोने में कहीं भी गाड़ी लगा कर आराम फरमाते थे. जिसके कारण सड़क पर गतिविधि नहीं दिखती थी.

Next Article

Exit mobile version