पटना : कोतवाली से करीब 10 कदम की दूरी पर मौजूद पटना म्यूजियम के पास से पुलिस लाइन के कैंटीन कर्मचारी रंजीत कुमार की बाइक लूट ली गयी है. यह घटना बुधवार को दिनदहाड़े करीब एक बजे हुई. दरअसल रंजीत कुमार अपनी बाइक से पुलिस लाइन जा रहा था.
इस दौरान पटना म्यूजियम के पास उसकी बाइक और एक बोलेरो में टक्कर हो गयी. इस पर बोलेरो में बैठे लोग उतर गये और मारपीट कर रंजीत को यह कह कर बोलेरो में बैठा लिया कि चलो थाने लेकर चल रहे हैं. लेकिन उसे थाने लेकर नहीं गये, बल्कि आगे ले जाकर उतार दिया. रंजीत जब वापस घटना स्थल पर पहुंचा, तो उसकी बाइक वहां नहीं थी.
लोगाें ने बताया कि उसकी बाइक बोलेरो से उतरे दो लोग लेकर भाग गये. टक्कर के दौरान बोलेरो से उतरे थे, उनमें से दो लोग दोबारा नहीं बैठे, बल्कि वह रंजीत की बाइक लेकर भाग गये. घटना के बाद रंजीत ने कोतवाली में आवेदन दिया, लेकिन मामला दर्ज नहीं हुआ है. पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन होगी. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है.