पटना : पत्नी से विवाद में बेटी को दे रहा था सजा, गया जेल

सोशल मीडिया पर पिता की दरिंदगी वायरल, पुलिस ने मासूम को कराया मुक्त पटना : कंकड़बाग के रेंटल फ्लैट के फ्लैट संख्या 79 में रहने वाले पूर्व लेक्चरर कृष्णा मुक्तिबोध की अपनी पत्नी नैना से विवाद था और वह अपनी मासूम बेटी को सजा दे रहा था. मासूम के साथ उसने तीन दिन पहले बेदर्दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2019 8:56 AM
सोशल मीडिया पर पिता की दरिंदगी वायरल, पुलिस ने मासूम को कराया मुक्त
पटना : कंकड़बाग के रेंटल फ्लैट के फ्लैट संख्या 79 में रहने वाले पूर्व लेक्चरर कृष्णा मुक्तिबोध की अपनी पत्नी नैना से विवाद था और वह अपनी मासूम बेटी को सजा दे रहा था. मासूम के साथ उसने तीन दिन पहले बेदर्दी से मारपीट की और उसका वीडियो बना कर अपनी पत्नी को भेज दिया. ताकि, उसकी पत्नी तुरंत ही वापस उसके पास चली आये.
लेकिन पत्नी ने अपनी बेटी के साथ हुई घटना को फेसबुक पर डाल दिया और यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मामला पुलिस के संज्ञान में आया और मंगलवार की देर रात पुलिस टीम कृष्णा के घर पहुंच गयी और उसे पकड़ लिया. उस समय कृष्णा शराब के नशे में था.
पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. कंकड़बाग थाने में थानाध्यक्ष अशोक कुमार के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी, जिसमें शराब अधिनियम व जुविनाइल एक्ट (75 जेजे एक्ट) की आइपीसी की धारा लगायी गयी. इसके बाद बुधवार को कृष्णा मुक्ति बोध को जेल भेज दिया गया. पिटाई के कारण मासूम के पीठपर कई जगहों पर काले निशान थे. सिटी एसपी पूर्वी राजेंद्र कुमार भील ने बताया कि पिता को जेल भेज दिया गया है.
मासूम के चेहरे पर दिख रही थी दहशत
मासूम के चेहरे पर दहशत दिख रही थी और उससे लोगों ने पूछा तो उसने केवल इतना ही कहा कि पिता ने उसे बहुत पीटा था. इसके बाद उसने अपनी मां के साथ रहने की इच्छा जतायी. इधर, पिता के जेल जाने के बाद मासूम की सुरक्षा के लिए महिला थानाध्यक्ष के साथ ही दो कांस्टेबल को लगाया गया है.
पत्नी को वापस बुलाना चाहता था, इसलिए की पिटाई
पुलिस हिरासत में रहे कृष्णा ने बताया कि वह अपनी पत्नी को वापस बुलाना चाहता था. दबाव बनाने के लिए उसने तीन दिन पहले बच्ची के साथ मारपीट कर वीडियो बनाया था और उसे भेजाथा. ताकि, पत्नी वापस उसके पास आ जाये. कृष्णा रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर का बेटा है.
पत्नी को भी करता था प्रताड़ित
नैना व कृष्णा मुक्तिबोध की शादी 16 साल पहले हुई थी. कृष्णा नशे का आदी था और शराब पी कर हमेशा मारपीट करता था. इसके बाद पत्नी नैना एक साल पहले उसे छोड़ कर चली गयी और अपने दो बच्चों को भी साथ ले गयी. लेकिन एक बेटी को कृष्णा के जिद्द के कारण छोड़ दिया था.
मासूम का था बर्थडे : मासूम का बुधवार को बर्थडे था. उसे मुक्त कराये जाने की सूचना मिलने पर कई संगठन के लोग उसके घर पर पहुंचे और बर्थडे मनाया.

Next Article

Exit mobile version