Loading election data...

डीएसपी के बेटे की शह पर तीन फ्लैटों में 10 वर्षों से चल रहा था सेक्स रैकेट, ब्वॉयफ्रेंड को किया जाता था ब्लैकमेल

रिटायर्ड डीएसपी के बेटे की सेटिंग के चलते नहीं होती थी कार्रवाई स्थानीय थाने को मैनेज कर कराया जाता था धंधा, आसपास के लोग थे काफी परेशान पटना : विद्यापति अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर पर फ्लैट संख्या 101,102 और 103 में अपार्टमेंट के ऑनर रिटायर्ड डीएसपी बीएन झा का बेटा राजेश रंजन उर्फ राजेश झा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2019 9:00 AM
रिटायर्ड डीएसपी के बेटे की सेटिंग के चलते नहीं होती थी कार्रवाई
स्थानीय थाने को मैनेज कर कराया जाता था धंधा, आसपास के लोग थे काफी परेशान
पटना : विद्यापति अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर पर फ्लैट संख्या 101,102 और 103 में अपार्टमेंट के ऑनर रिटायर्ड डीएसपी बीएन झा का बेटा राजेश रंजन उर्फ राजेश झा गेस्ट हाउस चलाता था. यह अपार्टमेंट वर्ष 2008 में सभी फ्लैट मालिकों को हैंडओवर हुए थे. तभी से तीनों फ्लैटों में गेस्ट हाउस चल रहा है.
अपार्टमेंट में रहनेवाले लोगों का कहना है कि करीब 10 वर्षों से यहां का गेस्ट हाउस बदनाम था. यहां धंधा कराया जाता था. पिछले एक साल से यह धंधा और तेज हो गया था. स्कूल लड़कियां ड्रेस में अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ आती थीं. गेस्ट हाउस में एक से दो घंटे के लिए बुकिंग की जाती थी. लोगों का कहना है कि माहौल इस कदर बिगड़ गया था कि आम लोगों का जीना मुहाल हो गया था. सरगना राजेश रंजन डीएसपी का बेटा होने का रौब दिखाता था.
कोई गेस्ट हाउस की तरफ झांकता तक नहीं था. विजय नगर लेन-1 में मौजूद इस अपार्टमेंट के सामने स्कूल खुल जाने के बाद लोग इस धंधे को बंद कराने के लिए लगातार शिकायत कर रहे थे. स्थानीय सेटिंग के चलते कार्रवाई नहीं हो रही थी. 20 मार्च को निर्देश मिलने पर छापेमारी हुई, जिसमें राजेश रंजन, नवीन कुमार और एक ग्राहक रवि कुमार को गिरफ्तार किया गया.
ब्वॉयफ्रेंड को किया जाता था ब्लैकमेल
गेस्ट हाउस में नाबालिग बच्चों से काम कराया जाता था. सबसे बड़ी बात यह है कि अब ब्लैकमेलिंग का खेल शुरू हो गया था. पिछले महीने स्कूली ड्रेस में अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर एक लड़का गेस्टहाउस में आया था. करीब दो घंटे तक रहने के बाद जब वह बाहर निकला, तो उसकी बाइक गायब थी. उसने जब इसकी शिकायत गेस्ट हाउस में की गयी, तो उसके साथ मारपीट कर भगा दिया गया. लड़की और लड़के को धमकी दी गयी कि ज्यादा हल्ला करोगे, तो तुम्हारे अभिभावक को बता देंगे. इस पर दोनों वहां से चले गये थे. तभी से गेस्ट हाउस पर छापेमारी का खतरा मंडरा रहा था.
पुलिस ने सीज किये हैं रजिस्टर व अन्य दस्तावेज
गेस्ट हाउस में रखे गये रजिस्टर का भी सही उपयोग नहीं किया जाता था. उसमें गलत इंट्री होती थी. गेस्ट हाउस ज्यादातर एक से दो घंटे के लिए बुक होता था. लेकिन रजिस्टर को अलग तरह से मेंटेन किया जाता था. फिलहाल पुलिस ने रजिस्टर को जब्त किया है. जांच चल रही है. गेस्ट हाउस के सामने एक स्कूल है, जिसमें सीसीटीवी लगा हुआ है. पुलिस अगर सीसीटीवी का फुटेज खंगाले, तो सारी सच्चाई सामने आ जायेगी.

Next Article

Exit mobile version