खगौल :दुर्घटना से बाल-बाल बची सुविधा एक्सप्रेस
खगौल : पटना से मुंबई जाने वाली सुविधा एक्सप्रेस बुधवार को (ट्रेन संख्या 82355) दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची . इसमें कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. पटना स्टेशन से निर्धारित समय पर खुलने के बाद ट्रेन करीब 1:16 बजे के आसपास दानापुर स्टेशन से गुजरी. ट्रेन पास करते ही पश्चिमी यार्ड केबिन के […]
खगौल : पटना से मुंबई जाने वाली सुविधा एक्सप्रेस बुधवार को (ट्रेन संख्या 82355) दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची . इसमें कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.
पटना स्टेशन से निर्धारित समय पर खुलने के बाद ट्रेन करीब 1:16 बजे के आसपास दानापुर स्टेशन से गुजरी. ट्रेन पास करते ही पश्चिमी यार्ड केबिन के समीप ट्रेन के इंजन व बोगी को जोड़ने वाली कपलिंग खुल गयी, अगर ट्रेन की गति तेज होती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. इसका पता ट्रेन पायलट व गार्ड को लगने के बाद गाड़ी रुकी.
इसकी सूचना दानापुर रेलवे कंट्रोल व स्टेशन मास्टर को दी गयी. फिर कपलिंग को जोड़ने के बाद करीब दो बजे इस ट्रेन को रवाना किया गया. मंडल जनसंपर्क अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि इससे किसी तरह के जानमाल की कोई क्षति नहीं हुई है. मामले की जांच का आदेश दिया गया है.