पटना : 10 लाख नकद ले जा सकते हैं व्यापारी : आइजी
चुनाव में चैंबर ने नकद और महंगाई को लेकर जतायी चिंता पटना : लोकसभा चुनाव के दौरान आम लोग और व्यापारी वर्ग 50 हजार तक की नकद राशि लेकर आ-जा सकेंगे. आम लोगों को 10 लाख रुपये नकद तक ले जाने मेे कोई असुविधा नहीं होगी. राज्य में चुनाव के नोडल पदाधिकारी व पुलिस महानिरीक्षक […]
चुनाव में चैंबर ने नकद और महंगाई को लेकर जतायी चिंता
पटना : लोकसभा चुनाव के दौरान आम लोग और व्यापारी वर्ग 50 हजार तक की नकद राशि लेकर आ-जा सकेंगे. आम लोगों को 10 लाख रुपये नकद तक ले जाने मेे कोई असुविधा नहीं होगी. राज्य में चुनाव के नोडल पदाधिकारी व पुलिस महानिरीक्षक कमल किशोर ने बुधवार को चैंबर आॅफ कामर्स में आयोजित समारोह में बताया कि 50 हजार से 10 लाख के बीच आम लोग भी नकद लेकर आ जा सकते हैं.
उन्हें स्वयं का प्रूफ, फर्म का प्रूफ व नकद कहां से लाये हैं, उसका प्रूफ रखना अनिवार्य होगा. यदि किसी कारणवश उस समय उनके पास प्रूफ नहीं होगा तो उसके लिए उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी बनी हुई है, उस कमेटी के समक्ष नकद का प्रूफ दे देंगे, तो जब्त किये गये नकद को वापस कर दिया जायेगा. लोकसभा चुनाव को लेकर बुधवार को बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी व आइजी के साथ विचार-विमर्श किया गया. बैठक में व्यावसायियों ने कारोबार को लेकर पैसे के लेन-देन व परिवहन को लेकर अपनी चिंता जतायी. राज्य के उद्यमियों व व्यवसायियों व आमलोगों के हित में शीघ्र ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के वेबसाइट पर नकद ट्रांजेक्शन के संबंध में एक आवश्यक निर्देश जारी किया जायेगा. बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बाला मुरुगन डी ने लोकसभा आम निर्वाचन के दौरान व्यवसायियों द्वारा बरती जानेवाली सावधानियों की जानकारी दी.
इस मौके पर चैंबर अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया. बैठक में चैंबर के एनके ठाकुर, मुकेश कुमार जैन, विशाल टेकरीवाल के साथ बड़ी संख्या में उद्यमी और व्यवसायी सम्मिलित हुए.