पटना : लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार से प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपा, रालोद और बसपा पर करारा हमला बोलते हुए उत्तर प्रदेश के मेरठ में कहा कि समाजवादी पार्टी के ‘स’, राष्ट्रीय लोकदल का ‘रा’ और बहुजन समाजवादी पार्टी ‘ब’ से ‘शराब’ बनती है, जो सेहत और देश दोनों के लिए खतरनाक है. इस पर राष्ट्रीय जनता दल ने पलटवार करते हुए ‘शराब’ की नयी व्याख्या की है.
राजद ने ट्वीट कर बताया कि ‘पांच साल में ‘स’ और ‘श’ का अंतर नहीं सीखा! हम सिखाते हैं. शाह (अमित शाह) का ‘श’, राजनाथ (राजनाथ सिंह) का ‘र’ और बीजेपी का ‘ब’! बन गया शराबबंदी में धड़ल्ले से बिकता गुजराती शराब!’