12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 : महागठबंधन में ‘महापेच’ आज सुलझने की उम्मीद, कीर्ति आजाद को नहीं मिली दरभंगा की सीट

पटना : आखिरकार गुरुवार को दिन भर की उठापटक के बाद देर शाम महागठबंधन एक बार फिर पटरी पर आता दिखा. गठबंधन टूटने और कांग्रेस के अलग चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच यह तय हुआ कि शुक्रवार को सुबह 10 बजे महागठबंधन के सभी घटक दलों के उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया […]

पटना : आखिरकार गुरुवार को दिन भर की उठापटक के बाद देर शाम महागठबंधन एक बार फिर पटरी पर आता दिखा. गठबंधन टूटने और कांग्रेस के अलग चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच यह तय हुआ कि शुक्रवार को सुबह 10 बजे महागठबंधन के सभी घटक दलों के उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया जायेगा.
दिल्ली में कांग्रेस और पटना में राजद व सहयोगी दलों की मैराथन बैठक और एक दूसरे पर दबाव बनाने के बाद देर शाम यह बात सामने आयी कि कांग्रेस नौ सीटों पर ही चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस को दरभंगा सीट नहीं मिलेगी. उसकी जगह उसे वाल्मीकिनगर या पश्चिमी चंपारण की सीट दी जायेगी. दरभंगा से राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी महागठबंधन के उम्मीदवार होंगे.
कीर्ति आजाद को वाल्मीकिनगर या पश्चिमी चंपारण में से किसी एक सीट पर चुनाव लड़ना होगा. साथ ही कांग्रेस ने उन्हें यह भी विकल्प दिया है कि यदि वह मधुबनी सीट से लड़ना चाहते हैं तो वीआइपी को मधुबनी के बदले वाल्मीकिनगर सीट देने के संबंध में बात की जा सकती है. वहीं, टिकट कटने के बाद राजद नेता व दरभंगा के पूर्व सांसद मोहम्मद अशरफ अली फातमी ने शुक्रवार को अपने समर्थकों की बैठक बुलायी है. समर्थकों से विचार-विमर्श के बाद वह अगला कदम उठायेंगे.
कांग्रेस को जो नौ सीटें मिली हैं, उनमें दूसरे चरण की कटिहार, किशनगंज व पूर्णिया के अलावा सुपौल, समस्तीपुर, सासाराम, मुंगेर, वाल्मीकिनगर, पटना साहिब शामिल हैं. पटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा उम्मीदवार होंगे.
सुपौल से सांसद रंजीत रंजन व समस्तीपुर से डाॅ अशोक उम्मीदवार होंगे. अटकलों के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ शकील अहमद ने इस संभावना को खारिज कर दिया कि वह मधुबनी से चुनाव लड़ने वाले हैं. उन्होंने कहा कि वह चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन सीट दूसरे दल को चली गयी.
वह कांग्रेस में हैं और अंत तक रहेंगे. हालांकि, गुरुवार को कांग्रेस चुनाव समिति और स्क्रीनिंग समिति की बैठक के बाद भी देर रात तक दिल्ली में गहमागहमी बनी रही. प्रदेश अध्यक्ष डाॅ मदन मोहन झा और बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल दिल्ली में ही डटे रहे. तय हुआ कि शुक्रवार की सुबह 10 बजे साझा प्रेस काॅन्फ्रेेस में कांग्रेस का कोई प्रतिनिधि उपस्थित रहेगा.
तेजप्रताप को लेकर राजद रहा सकते में
इससे पहले दिन भर की गहमागहमी के बीच दोपहर में लालू प्रसाद के बड़े बेटे व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव को लेकर महागठबंधन का सबसे मजबूत घटक दल राजद सकते में रहा. फिर खबर आयी कि तेजस्वी यादव मीडिया के सामने आयेंगे. लेकिन, तेजस्वी सामने नहीं आये. यहां तक कि शाम छह बजे पूर्व निर्धारित महागठबंधन की प्रेस काॅन्फ्रेंस भी टाल दी गयी.
उधर, दिल्ली में भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की. एक दिन पहले खबर आयी थी कि शत्रुघ्न सिन्हा 28 मार्च को दिन के साढ़े 11 बजे कांग्रेस मुख्यालय में जाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. मगर, सीटों के तालमेल को लेकर कांग्रेस और राजद के बीच उपजे विवाद के चलते उनकी ज्वाइनिंग भी टल गयी. दोपहर 12 बजे खबर आयी कि फ्लाइट देर होने के चलते शाम चार बजे श्री सिन्हा कांग्रेस में शामिल होंगे.
लेकिन इस बीच राहुल गांधी ने शत्रुघ्न सिन्ह से मुलाकात की तस्वीर व सूचना ट्वीट की. मुलाकात के बाद श्री सिन्हा ने कहा कि लालू प्रसाद की सलाह पर नवरात्र में कांग्रेस में शामिल होंगे. इसके पहले सुबह तेजस्वी यादव की गुरुवार की पूर्व निर्धारित चुनाव सभाएं रद्द कर दी गयीं. हालांकि, राजद की ओर से कहा गया तेजस्वी के गले में दर्द की शिकायत के बाद बांका और झाझा की चुनाव सभाएं रद्द की गयीं. गया से जीतन राम मांझी भी पटना तलब हुए. सभी सहयोगी दलों की बैठक हुई. पटना में चल रही बैठकों पर कांग्रेस के नेता दिल्ली से पैनी निगाह बनाये रखे.
तेजप्रताप ने छात्र राजद के संरक्षक पद से दिया इस्तीफा कहा- नादान हैं वो लोग जो मुझे नादान समझते हैं
तेजप्रताप यादव ने छात्र राजद के संरक्षक पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने गुरुवार की शाम ट्वीट कर यह जानकारी दी. ट्वीट में उन्होंने लिखा है, ‘नादान हैं वो लोग जो मुझे नादान समझते हैं. कौन कितना पानी में है सबकी खबर है मुझे.
शिवहर और जहानाबाद में अपने समर्थकों को दिलाना चाहते हैं टिकट
सूत्रों का कहना है कि तेजप्रताप यादव शिवहर सीट से अंगेश सिंह और जहानाबाद सीट से चंद्रप्रकाश को टिकट दिलवाना चाहते हैं. इसके लिए वह अपने भाई तेजस्वी प्रसाद यादव से बात करने वाले थे. टिकट बंटवारे के मुद्दे को लेकर ही वह गुरुवार की दोपहर ढाई बजे राजद प्रदेश कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन करने वाले थे. इसके लिए बकायदा प्रेस को आमंत्रण भेजा गया. वहां पत्रकार पहुंचे, लेकिन दोपहर करीब सवा तीन बजे संवाददाता सम्मेलन रद्द कर दिया गया.
महागठबंधन की आज होगी संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस
महागठबंधन के घटक दलों की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस अब शुक्रवार को सुबह 10 बजे होटल मौर्या में होगी. इसमें सभी घटक दलों के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में लोकसभा सीटों की घोषणा की जायेगी. इससे पहले इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन गुरुवार शाम छह बजे होटल मौर्या में किया गया था, लेकिन इसे रद्द कर नयी सूचना जारी की गयी. सूत्रों का कहना है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द होने की मुख्य वजह प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की पटना में अनुपस्थिति थी. ये सभी नेता कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने गुरुवार को दिल्ली गये हुए थे.
कीर्ति के सामने विकल्प
यदि मधुबनी से लड़ना चाहते हैं तो वीआइपी के साथ वाल्मीकिनगर सीट से अदला-बदली की जा सकती है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें