पटना : झारखंड में राजद खंड-खंड, बिहार में महागठबंधन का बंटाधार : सुशील मोदी

पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने महागठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि झारखंड में राजद के खंड-खंड होने और बिहार में कथित महागठबंधन का बंटाधार हो गया है. इसके बाद भी भ्रष्टाचार के चार-चार मामले में सजायफ्ता लालू प्रसाद को तीहरे हत्याकांड के आरोपी मो. शहाबुद्दीन, बालू माफिया सुभाष यादव, बलात्कारी राजबल्लभ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2019 7:58 AM
पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने महागठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि झारखंड में राजद के खंड-खंड होने और बिहार में कथित महागठबंधन का बंटाधार हो गया है.
इसके बाद भी भ्रष्टाचार के चार-चार मामले में सजायफ्ता लालू प्रसाद को तीहरे हत्याकांड के आरोपी मो. शहाबुद्दीन, बालू माफिया सुभाष यादव, बलात्कारी राजबल्लभ यादव और अलकतरा घोटाले के सजायाफ्ता इलियास हुसैन के परिजनों को उपकृत करने से कई परहेज नहीं है. घर में लगी सियासी विरासत की आग में तेज और तेजस्वी के बीच तलवारें खींच चुकी हैं, फिर भी होटवार जेल से लालू प्रसाद बालू माफिया सुभाष यादव को चतरा से टिकट देकर झारखंड में यूपीए को तोड़ और प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी तक को बलि चढ़ा देते हैं. पारिवारिक राजनीतिक विरासत के लिए तेज प्रताप और तेजस्वी के बीच धमासान मचा हुआ है.
यह लड़ाई केवल भाई-भाई के बीच ही नहीं, भाई-बहन और समधी को लेकर भी है. तेज प्रताप यादव के जले पर नमक छिड़कने के लिए तेजस्वी उनके ससुर चंद्रिका राय को टिकट देते हैं, तो बड़ी बहन मीसा भारती को स्टार प्रचारक की सूची से बाहर कर देते हैं. तेज प्रताप का छात्र राजद के राष्ट्रीय संरक्षक पद से इस्तीफा तो इस लड़ाई का शुरुआती परिणाम है.

Next Article

Exit mobile version